Haridwar Hindi News: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर संत रविदास जयंती की शोभायात्रा में दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. आइए जानते हैं कैसे हुआ विवाद?
Trending Photos
Haridwar Sant Ravidas Jayanti Procession Dispute/करन खुराना: हरिद्वार में संत रविदास जयंती की शोभायात्रा के दौरान बड़ा विवाद हो गया. शोभायात्रा में डीजे वाहन के अटकने पर नीम के पेड़ की टहनी को लेकर दो पक्षों में तनातनी हो गई, जिसके बाद विवाद ने उग्र रूप ले लिया. पथराव के चलते पुलिस को हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
ग्राम फेरूपुर में बुधवार देर शाम संत रविदास की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा जब पुराने नीम के पेड़ के पास पहुंची, तो उसमें लगा डीजे सिस्टम उसकी टहनी में अटक गया. इस पर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से टहनी काटनी शुरू कर दी. दूसरे पक्ष के लोग इसका विरोध करने लगे और कहासुनी शुरू हो गई.
देखते ही देखते माहौल गरमा गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. विवाद बढ़ते ही कुछ युवकों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई. पुलिस को सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
पथराव और तोड़फोड़
बवाल के दौरान पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया गया, जिससे वाहन के शीशे टूट गए. मौके पर पुलिस ने डीजे को कब्जे में लेकर चौकी भेज दिया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी पुलिस चौकी पहुंच गए और नाराजगी जताई.
पुलिस का बयान
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि बिना अनुमति लिए कुछ लोग दोबारा डीजे लेकर पहुंचे थे, जिससे विवाद बढ़ा. फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है. उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
और पढे़ं: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से झटका, विधायक के ऑफिस पर धुआंधार फायरिंग करना पड़ा भारी
IIT रुड़की की छात्रा ने दे दी जान, हॉस्टल में लटका मिला बीटेक स्टूडेंट का शव