Shab-e-Baraat in UP: उत्तर प्रदेश के तमाम मुस्लिम इलाकों में शुक्रवार को शब ए बारात त्योहार मनाया जा रहा है. इसके लिए लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. साथ ही जुलूस के दौरान हंगामा करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है.
Trending Photos
Lucknow Traffic Diversion on shab-e-baraat: उत्तर प्रदेश में शब ए बारात को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. प्रशासन की ओर से सख्त लहजे में कहा गया है कि अगर त्योहार जुलूस के दौरान हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर अंकुश रहेगा. लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली जैसे बड़े शहरों में संवेदनशील इलाकों में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. शब ए बारात और वैलेंटाइन डे को लेकर सरकार ने पार्क, होटल-रेस्तरां आदि जगहों पर भी चौकसी बढ़ाई है. एंटी रोमियो स्कवॉड को भी अलर्ट कर दिया गया है.
सरकार इससे पहले भी शोभायात्रा या मुस्लिम त्योहारों पर जुलूस को लेकर कड़ी सतर्कता बरतती रही है. किसी भी हालत में तय मार्ग से इतर जुलूस या शोभायात्रा निकालने की इजाजत नहीं है. बहराइच में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा को उदाहरण मानते हुए पुलिस ने धर्मगुरुओं और पीस कमेटी से भी पहले ही सलाह मशविरा किया है, ताकि भीड़ भाड़ के दौरान कोई अभी अप्रिय घटना न हो.
लखनऊ में इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन
1. सीतापुर/मड़ियांव की ओर से आने वाले वाहन
डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगे.
ये वाहन 8 नंबर चौराहा, निराला नगर और आईटी कॉलेज होकर जा सकेंगे.
2. हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज बसों को छोड़कर)
दुबग्गा पेट्रोल पंप तिराहे से बालागंज चौक की ओर नहीं जा सकेंगे.
ये वाहन बुद्धेश्वर और IIM सीतापुर रोड होकर जाएंगे.
3. कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें व भारी वाहन
डालीगंज पुल से शाहमीना और पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगे.
ये वाहन आईटी चौराहा, निराला नगर और पुरनिया से होकर जाएंगे.
4. कैसरबाग से हरदोई रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें
शाहमीना से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगी.
ये बसें मेडिकल कॉलेज, चरक चौराहा और कोनेश्वर चौराहा होते हुए जाएंगी.
5. कैसरबाग/हजरतगंज से आने वाला यातायात
शाहमीना तिराहा से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा.
ये यातायात मेडिकल कॉलेज, चौक और डालीगंज पुल चौराहा से होकर जा सकेगा.
6. पक्का पुल खदरा साइड तिराहा
सामान्य यातायात पक्का पुल चौक की ओर नहीं जा सकेगा.
ये यातायात नया पुल, बंधा रोड और डालीगंज बाजार होकर जाएगा.
7. नीबू पार्क (रूमी गेट पुलिस चौकी) चौराहा
यहां से बड़ा इमामबाड़ा और पक्का पुल की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी.
यातायात मेडिकल क्रॉस, चौक और नए पुल से होकर जाएगा.
8. कोनेश्वर चौराहा
यहां से नीबू पार्क (रूमी गेट) की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे.
यातायात चौक और बालागंज होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगा.
9. रकाबगंज पुल
यहां से नादान महल रोड (नक्खास) की ओर यातायात बंद रहेगा.
यातायात मेडिकल कॉलेज और नाका होकर जाएगा.
10. राणा प्रताप चौराहा
नया ओवरब्रिज ढाल से ऐशबाग की ओर यातायात बंद रहेगा.
यातायात चारबाग, नत्था और मवैया होकर जाएगा.
11. नाका हिंडोला चौराहा
यहां से बड़े और चार पहिया वाहन ऐशबाग पुल की ओर नहीं जा सकेंगे.
ये वाहन रकाबगंज पुल, नत्था और मवैया होकर जा सकेंगे.
12. मोतीनगर/राजेंद्र नगर चौराहा
यहां से दो पहिया वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगे.
ये वाहन मोतीनगर, राजेंद्र नगर, ऐशबाग स्टेशन रोड और भूसामंडी होकर जाएंगे.
13. हैदरगंज तिराहा (लाल माधव)
यहां से चार पहिया और भारी वाहन ऐशबाग ईदगाह, ऐशबाग पुल की ओर नहीं जा सकेंगे.
ये वाहन बुलाकी अड्डा और मिल एरिया होकर जाएंगे.
14. स्टेशन रोड/कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन
मवैया तिराहे से एवरेडी और मिल एरिया की ओर नहीं जा सकेंगे.
ये वाहन चारबाग और आलमबाग होकर जाएंगे.
15. आलमबाग चौराहा
यहां से भारी वाहन (लंगड़ा फाटक) बाबू जगजीवन राम अकादमी, एवरेडी और मिल एरिया की ओर नहीं जा सकेंगे.
ये वाहन आलमबाग और बाराबिरवा होकर जाएंगे.
16. शांतिनगर चौराहा
यहां से कुड़ियाघाट की ओर यातायात बंद रहेगा.
यातायात बालागंज चौराहा होते हुए जाएगा.
यातायात विभाग की अपील
यातायात विभाग की अपील
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इन रास्तों पर अनावश्यक यात्रा न करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है.0 साथ ही, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
यूपी में किसने पेश किए सबसे ज्यादा 11 बजट, मुलायम सिंह और सुरेश खन्ना जैसे दिग्गज भी पीछे
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Hindi News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !