Vicky Kaushal In kumbh: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल प्रयागराज पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान किया. इस दौरान फिल्म छावा के सह कलाकार रश्मिका मंदाना भी साथ नजर आईं. बता दें कि इन दिनों विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' के प्रचार में जोर शोर से लगे हुए हैं.
Trending Photos
Vicky Kaushal In kumbh: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने कहा कि वह त्रिवेणी संगम में स्नान करने पर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' के प्रचार में व्यस्त हैं. सिनेमाघरों में यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है.
विक्की ने क्या पत्रकारों से
विक्की कौशल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं लंबे समय से इस अवसर का इंतजार कर रहा था कि महाकुंभ का हिस्सा बन सकूं. अब जब मैं यहां हूं, तो बहुत अच्छा और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं."
सह-कलाकार रश्मिका मंदाना के साथ कर रहे हैं धार्मिक यात्रा
अभिनेता अपनी फिल्म 'छावा' की सह-कलाकार रश्मिका मंदाना के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे हैं. वे हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर और एलोरा गुफाओं के पास स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (12वें ज्योतिर्लिंग) के दर्शन कर चुके हैं.
छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं
फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी यसुबाई के किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित है.
हर दिन करोड़ों श्रद्धालु लगा रहे हैं डुबकी
बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालुओं ने माघ पूर्णिमा के दिन स्नान किया. इस दौरान शासन-प्रशासन की तरफ से मेला क्षेत्र में किए गए बेहतर इंतजाम पर श्रद्धालु काफी खुश नजर आए. देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए सरकार की तारीफ की. (रिपोर्ट- भाषा)
ये भी पढ़ें- कुंभ स्नान के लिए कोने-कोने से प्रयागराज पहुंच रहे हैं श्रद्धालु, जानें क्या कहा?