CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी सैफ अब गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है. आरोपी ने कहा अब दोबारा वह ऐसी गलती कभी नहीं करेगा, वह कान पकड़कर माफी मांगता है.
Trending Photos
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी सैफ उर्फ रियाजुल अंसारी अब गिड़गिड़ाता हुआ नजर आ रहा है. आरोपी ने कहा अब दोबारा वह ऐसी गलती कभी नहीं करेगा, वह कान पकड़कर माफी मांगता है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए कमेंट कर माफी मांगी है.
आरोपी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हम जो कमेंट किए थे, हम बहुत शर्मिंदा हैं। माफी मांगता हूं, कान पकड़कर. अब हम ऐसा काम नहीं करेंगे, दिल से माफी मांगता हूं, माफ कर दीजिए सभी, प्लीज माफ कर दीजिए."
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर के रहने वाले सैफ ने धमकी दी थी. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. “वॉयस ऑफ हिंदूज” नामक संगठन की तरफ से दी गई शिकायत में स्क्रीनशॉट भी गोरखपुर पुलिस के साथ शेयर किए गए थे.
गोरखपुर एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा, "पुलिस ऐसी धमकियों को बहुत गंभीरता से ले रही है. साइबर प्रकोष्ठ को संदिग्ध की सोशल मीडिया गतिविधियों का पता लगाने का निर्देश दिया गया है. हम कानून-व्यवस्था बनाए के लिए ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. आरोपी फिलहाल फरार है. उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं."
इससे पहले, मुंबई पुलिस ने योगी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 24 साल की एक युवती को गिरफ्तार किया था. युवती की पहचान फातिमा खान के रूप में हुई थी, जो अपने परिवार के सदस्यों के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती है. पुलिस ने फातिमा को मानसिक रूप से अस्थिर बताया था.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gorakhpur Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें - नाबालिग लड़की पर घर में घुसकर एसिड अटैक, कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती
यह भी पढ़ें - मैं तीन महीने अंदर रहा... बिग बॉस को होस्ट करने वाले हैं यूपी के ये सांसद