कानपुर से बरेली तक पान मसाला के बड़े कारोबियों के घर-ऑफिस में रेड, मेरठ में भी नामी स्कूल के मालिक पर इनकम टैक्स छापा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2643073

कानपुर से बरेली तक पान मसाला के बड़े कारोबियों के घर-ऑफिस में रेड, मेरठ में भी नामी स्कूल के मालिक पर इनकम टैक्स छापा

UP Raid Latest News: यूपी में तीन जगहों पर तोबड़तोड़ आईटी की छापेमारी देखने को मिली. जिसमें कानपुर, बरेली समेत मेरठ तक छापेमारी की किया गया. कानपुर में SNK पान मसाला ग्रुप, बरेली में गगन गुटखा डीलर्स   और मेरठ के न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के घर भी छापेमारी चल रही है. 

 

Kanpur News, Bareilly News, meerut News

UP Raid News: कानपुर  में SNK पान मसाला ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें छापेमारी कर रही हैं. सुबह से ही टीमों ने पान मसाला कारोबारी के आवास और प्रतिष्ठानों पर दबिश दी. आयकर अधिकारी टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेज और सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य रिकॉर्ड्स की भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही SNK ग्रुप को सुपारी और सुगंधित पदार्थ सप्लाई करने वालों के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है. 

बरेली में गगन गुटखा डीलर्स के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की रेड हुई. इनकम टैक्स की कई टीमों ने सुबह-सुबह छापेमारी शुरू की. गुटखा डीलर रामदास भारद्वाज और अमित भारद्वाज के ठिकानों पर अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की. भारद्वाज बंधुओं के पूरे परिवार और कर्मचारियों को घर से बाहर जाने से रोका गया. टीम ने अमित भारद्वाज को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया है. अमित भारद्वाज बरेली व्यापार मंडल के प्रमुख नेता भी हैं. जैसे ही छापेमारी की खबर फैली, व्यापारी समाज मौके पर इकट्ठा हो गया. टीबरी नाथ कॉलोनी और राजेंद्र नगर सहित कई स्थानों पर कार्रवाई जारी है.

मेरठ के न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के मालिक महेंद्र सैनी के घर भी छापेमारी चल रही है. जागृति विहार स्थित उनके आवास पर टीम ने रेड की. छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह रेड आयकर विभाग की है या किसी अन्य विभाग की. 

अपडेट जारी...

Trending news