Dehradun News: देहरादून में धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकर के खिलाफ पुलिस का एक्शन देखने को मिला है. ऋषिकेश में भी मस्जिद से तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकर को उतारा गया है.
Trending Photos
Dehradun News: हाईकोर्ट के रोक के बावजूद देहरादून में धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहे हैं. अब देहरादून पुलिस का एक्शन देखने को मिला है. देहरादून पुलिस ने कई इलाकों में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए हैं. एसएसपी देहरादून ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों को सख्त चेतावनी भी दी है.
लाउडस्पीकर के खिलाफ चला अभियान
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हाई कोर्ट के जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उसके तहत कार्रवाई की जा रही है. कई ऐसे मस्जिद भी है, जहां पर अजान के दौरान तेज आवाज सुनने को मिली है. उनको नोटिस भी दिया गया है. साथ ही उनके लाउडस्पीकर को भी हटाने का काम किया जा रहा है. एसएसपी का कहना है कि नोटिस के बाद भी अगर धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजे तो 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
कंडी गल गांव में मस्जिद कमेटी पर लगाया जुर्माना
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि डोईवाला थाने के पास कंडी गल गांव में एक मस्जिद में तेज आजान की आवाज आने की शिकायत की गई थी. लाउडस्पीकर को उतारकर इंतजामिया कमेटी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. एसएसपी ने कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट का आदेश है कि धर्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर नहीं लगाए जाए. साथ ही ऐसा करने वालों पर सख्त एक्शन लेने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए हाल ही में ये कार्रवाही की गई है.
ऋषिकेश में भी उतारे गए लाउडस्पीकर
बता दें कि ऋषिकेश में भी तेज बजने वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई देखने को मिली है. सीएम हेल्पलाइन पर क्षेत्रवासी द्वारा शिकायत की गई थी कि थानो चौक धारकोट रोड से बच्चों को बिना उनकी मर्जी के मौलवियों द्वारा जबरदस्ती मदरसे में ले जाया जा रहा है. साथ ही मस्जिद में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जा रहे थे. इस पर रानीपोखरी पुलिस ने मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को नीचे उतरवा दिए हैं.
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Budget 2025: आज धामी सरकार का बजट, करीब 1 लाख करोड़ का होने का अनुमान, दिखेगी 2027 की चुनावी छाप?