जानें कौन हैं जिया राय जिनको राष्ट्रपति ने दिल्ली बुलाया, क्या है आजमगढ़ की दिव्यांग बेटी का विश्व रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2614824

जानें कौन हैं जिया राय जिनको राष्ट्रपति ने दिल्ली बुलाया, क्या है आजमगढ़ की दिव्यांग बेटी का विश्व रिकॉर्ड

UP News: आजमगढ़ की जिया राय ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि आजगढ़ के लोग ही नहीं बल्कि सारे देश के लोग उनके हुनर से दंग रह गए. दरअसल जिया ने ओपन वॉटर तैराकी में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जिया को राष्ट्रपति के द्धारा सम्मानित किया जाएगा.

Jiya Rai

UP News: आजमगढ़ जिले की मूल निवासी पैरा तैराकी प्रतिभावान खिलाड़ी जिया राय को भारत के माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने "एट होम फंक्शन" में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. नई दिल्ली में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में समारोह आयोजित होगा, इस समारोह में उच्च गणमान्य तथा विभिन्न विशिष्ट आमंत्रित व्यक्ति भाग लेंगे.

जिया राय है ऑटिज्म स्पेक्ट्रम की शिकार
जिया राय ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर डिले इन स्पीच की शिकार है, यह एक डेवलपमेंटल डिसेबिलिटी है.16 वर्षीय जिया को बचपन से ही तैराकी में रुचि थी. वह विकलांगता के बावजूद भारत की अंतर्राष्ट्रीय ओपन वॉटर पैरा तैराक और ओपन वॉटर तैराकी में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जिया राय ने राष्ट्रीय पैरा तैराकी में भी काफी पुरुस्कार मिल चुके है. जिया राय का सपना ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जितना है. स्विमिंग के 150 साल के इतिहास में जिया यह उपलब्धि हासिल करने वाली ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार से पीड़ित पहली लड़की है. 

जिया पहले से भी है राष्ट्रीय पुरुस्कारों से सम्मानित
जिया राय को राष्ट्रीय विकलांगता पुरस्कार 2023 और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार- 2022, उत्तर प्रदेश विकलांगता पुरस्कार -2021 सहित स्टूडेंट अचीवमेंट अवार्ड पुरस्कार और डॉ. टेम्पल ग्रैंडिन अवार्ड प्राप्त कर चुकी है. जिया राय के इस उपलब्धि से आजमगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में इस उपलब्धि पर गौरवान्वित है. गांव व क्षेत्र में उपलब्धि की सूचना पर लोगों ने अपनी अपनी खुशी जाहिर की हैं. तो वहीं परिवार भी जमकर जीत का जश्न मना रहा है.

और भी पढ़े: विभाग से पूछा जिले में कितने होमगार्ड? RTI का डाक से आया ' जवाब' देख सन्न रह गए लोग

Trending news