Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2615116
photoDetails0hindi

न्यू नोएडा की बड़ी बाधा दूर, ये 20 गांवों की जमीन पर बनी बात, डांगहेड़ी से अनूप शहर तक बदलेगी किस्मत

New Noida: उत्तर प्रदेश का गौतम बुद्ध नगर जिला दिन प्रतिदिन विकास की रफ्तार पकड़ता जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब प्राधिकरण 2041 मास्टर प्लान को लेकर पूरी तरह से एक्टिव है. 

गौतम बुद्ध नगर जिले में विकास की रफ्तार

1/12
 गौतम बुद्ध नगर जिले में विकास की रफ्तार
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है.  ग्रेटर नोएडा के जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब प्राधिकरण 2041 मास्टर प्लान पर काम कर रहा है, जिससे इस क्षेत्र में और भी आधुनिक और सुव्यवस्थित विकास हो सके.

मास्टर प्लान 2041

2/12
मास्टर प्लान 2041
इसी क्रम में यमुना विकास प्राधिकरण ने लैंड बैंक के लिए मास्टर प्लान 2041 में शामिल सेक्टरों में जमीन अधिग्रहण शुरू कर दिया है. गौतम बुद्ध नगर और अलीगढ़ जिला प्रशासन को जमीन अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं.

आधुनिक और सुव्यवस्थित सुविधाएं

3/12
आधुनिक और सुव्यवस्थित सुविधाएं
न्यू नोएडा के विकास की योजना में कई आधुनिक और सुव्यवस्थित सुविधाएं शामिल होंगी. यहां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा,विश्वस्तरीय सड़कें और परिवहन व्यवस्था,आधुनिक आवासीय और व्यावसायिक परिसर,शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष क्षेत्र,उद्योग और व्यापार के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र,हरित क्षेत्र और पार्क,सांस्कृतिक और मनोरंजन के लिए विशेष क्षेत्र होंगे.

आदर्श और समृद्ध शहर बनेगा नोएडा

4/12
आदर्श और समृद्ध शहर बनेगा नोएडा
इन सभी सुविधाओं के साथ, न्यू नोएडा एक आदर्श और समृद्ध शहर बनेगा, जो न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक मॉडल शहर के रूप में उभरेगा।

नए नोएडा में लैंड बैंक विकसित

5/12
नए नोएडा में लैंड बैंक विकसित

नए नोएडा में लैंड बैंक विकसित किया जाना है. इसके साथ ही अधिसूचित किए गए 80 गांवों में अवैध निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए कहा गया. नए नोएडा के करीब 20 गांवों के प्रधानों ने  नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम से मुलाकात की थी.जिस जगह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और जीटी रोड अलग होती है, वहां के गांवों से जमीन का अधिग्रहण होगा. 

कितने हेक्टेयर में बसेगा नया नोएडा

6/12
कितने हेक्टेयर में बसेगा नया नोएडा
नया नोएडा 209.11 वर्ग किमी में यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा.  इस मास्टर प्लान को चार फेज में पूरा किया जाएगा.  2023-27 तक इसके 3165 हेक्टेयर को विकसित किया जाएगा. 

ये हैं प्राधिकरण का खास प्लान

7/12
ये हैं प्राधिकरण का खास प्लान
भविष्य में इस जमीन पर 10 नए सेक्टर विकसित कर अनेक योजनाओं में जमीनों का आवंटन होगा. इसमें टप्पल में लॉजिस्टिक पार्क भी शामिल है.

कितने फेज में होगा काम पूरा

8/12
कितने फेज में होगा काम पूरा
इसी तरह 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर एरिया को विकसित किया जाएगा. इसके बाद 2032-37 तक 5908 हेक्टेयर और अंत में 2037-41 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित करने का प्लान है.

मिलेगा अच्छा मुआवजा

9/12
 मिलेगा अच्छा मुआवजा
नए नोएडा के पहले फेज के गांवों में जमीन किसानों से आपसी सहमति के आधार पर ही ली जाएगी. जल्द ही एक और बैठक में मुआवजा रेट को फाइनल किया जाएगा.

पहले फेज में 15 गांव शामिल

10/12
पहले फेज में 15 गांव शामिल
सबसे पहले 15 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. जबकि न्यू नोएडा को 80 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा. हर गांव में करीब 200 किसान परिवार है.  यानी कुल 16 हजार किसान परिवार है.पहले फेज में 3165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.

बुलंदशहर के कई गांव

11/12
बुलंदशहर के कई गांव
बुलंदशहर जिले के कई गांव न्यू नोएडा के विकास क्षेत्र में शामिल किए जा रहे हैं. यह न्यू नोएडा के विस्तार और विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे इस क्षेत्र में अधिक सुविधाएं और अवसर प्रदान किए जा सकेंगे. न्यू नोएडा में शामिल होने वाले बुलंदशहर के गांवों में से कुछ प्रमुख गांव हैं-डांगहेड़ी,सिकंदराबाद,अनूपशहर,बुलंदशहर शहर के आसपास के गांव.इन गांवों के न्यू नोएडा में शामिल होने से इस क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी और लोगों को बेहतर जीवन स्तर और अवसर प्रदान किए जा सकेंगे.

डिस्क्लेमर

12/12
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.