Kumbh Mela 2025: प्रायागराज में आयोजित महाकुंभ में हर दिन नए-नए कीर्तिमान बनते जा रहे हैं. ऐसे में एक और नया कीर्तिमान सामने आया है. 13 तारीख से शुरू हुए महाकुंभ में गुरुवार यानी की 23 तारीख तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. इस बात की जानकारी महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल से साझा की गई है.
Trending Photos
Kumbh Mela 2025: प्रायागराज में आयोजित महाकुंभ में हर दिन नए-नए कीर्तिमान बनते जा रहे हैं. ऐसे में एक और नया कीर्तिमान सामने आया है. 13 तारीख से शुरू हुए महाकुंभ में गुरुवार यानी की 23 तारीख तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. इस बात की जानकारी महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल से साझा की गई है.
एक्स हैंडल से क्या कहा गया?
आधिकारिक हैंडल से लिखा गया है, ''दुनिया में आस्था का केंद्र बने प्रयागराज 'महाकुम्भ' में अबतक “10 करोड़” श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की “डुबकी” लगा ली है.'' वहीं एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है, ''दुनिया में आस्था का केंद्र बने प्रयागराज 'महाकुम्भ' में अबतक “10 करोड़” श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की “डुबकी” लगा ली है.''
हर दिन लाखों श्रद्धालु कर रहे हैं स्नान
बता दें कि महाकुंभ में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. ये सभी श्रद्धालु न सिर्फ पवित्र संगम में डुबकी लगा रहे हैं बल्कि मेले से सामान खरीद कर यूपी की अर्थव्यस्था को मजबूती भी प्रदान कर रहे हैं. वहीं प्रशानस की ओर से श्रद्धालुओं के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है.
श्रद्धालुओं को न हो परेशानी
प्रशासन की कोशिश है कि मेले में आने वाले श्रद्धलुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. इसके लिए जगह-जगह खोया पाया केंद्र, वाटर एटीएम, सुरक्षा व्यवस्था और टेंट समेत कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं को लेकर जो अनुमान जारी किया है उसके मुताबिक इस बार के महाकुंभ में करीब 45 करोड़ लोग प्रयागराज पहुंचेंगे.
जा सकती है एक करोड़ के पार
प्रशासन की ओर से मौनी अमावस्या की शाही स्नान को लेकर भी तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि इस दिन श्रद्धालुओं की संख्या 1 करोड़ के पार हो सकता है. ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन की ओर से कई तरह के प्लान तैयार किए गए हैं. वहीं कुंभ मेले के आधिकारिक एक्स हैंडल से अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्याद लोग मेले में पहुंचे और संगम में पवित्र डुबकी लगाएं.
Also Read- सनातन बोर्ड का प्रारुप है तैयार, वक्फ बोर्ड पर आर-पार के मूड में दिख रहे हैं ये संत