Devkinandan Thakur on Kumbh Mela: देवकी नंदन ठाकुर ने कुंभ मेला पर कही ये बात, सीएम योगी की ऐसे की तारीफ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2615111

Devkinandan Thakur on Kumbh Mela: देवकी नंदन ठाकुर ने कुंभ मेला पर कही ये बात, सीएम योगी की ऐसे की तारीफ

Devkinandan Thakur on Kumbh Mela: प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने मेला में मिल रहे सुविधाओं और तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश प्रशासन की तीरफ की है. उन्होंने कहा है कि सीएम योगी ने मेला के लिए अच्छा काम किया है. उन्होंने मेला में व्यवस्था को लेकर प्रशासन की भी तारीफ की है.

Devkinandan Thakur on Kumbh Mela: देवकी नंदन ठाकुर ने कुंभ मेला पर कही ये बात, सीएम योगी की ऐसे की तारीफ

Devkinandan Thakur on Kumbh Mela: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ बहुत ही भव्य और दिव्य नजर आ रहा है. श्रद्धालु वहां पहुंचने के बाद वहां की व्यवस्थाओं को देखकर गदगद नजर आ रहे हैं. मेला प्रशासन की ओर से तमाम तरह की तैयारियां श्रद्धालुओं के लिए की गई है. प्रशासन की कोशिश है कि कोई भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो. इसी क्रम में प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने मेला में मिल रहे सुविधाओं और तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश प्रशासन की तीरफ की है.

क्या कहा देवकीनंदन ठाकुर ने

कथा वाचक ने वीडियो संदेश के जरिए सीएम की तारीफ करते हुए हा, ''इस महाकुम्भ की हम जितनी प्रशंसा करें उतना कम है. यह भव्य है. यह दिव्य है. इस कुंभ की विशेषता हम जितनी भी कहें जितना भी प्रशंसा करें वो शब्द कम है. आदरणीय योगी जी ने हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने इस भव्य और दिव्य व्यवस्था को किया है और स्वंय पहुंच-पहुंच कर निरिक्षण किया है.''

आगे बढ़ता रहे सनातन

देवकी नंदन ठाकुर ने कहा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके प्रशासन के द्वारा पानी, सड़क, बिजली के लिए और आगंतुकों के लिए की गई भव्य-दिव्य व्यवस्था अति प्रशंसनीय है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ऐसी ही सरकारें हमारे प्रदेश पर शासन करे. जिससे कि ऐसे ही सनातन आगे बढ़ता रहे.''

धर्म संसद का कर चुके हैं ऐलान

बता दें कि गुरुवार के दिन ही कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बताया था कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा. इसमें देशभर के साधु-संत, शंकराचार्य और 13 अखाड़ों के प्रमुख शामिल होंगे. इस धर्म संसद का उद्देश्य समस्त सनातनियों को एकजुट करना है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सनातनियों को कोई भी अलग नहीं कर सकता. हम एकजुट थे और रहेंगे. हम लोगों ने एकता की शपथ ली है और यह शपथ हमने सभी सनातनियों के हित के लिए ली है.

ये भी पढ़ें- Mahakumbh में बना एक और नया रिकॉर्ड, जानें मेला प्रशासन ने क्या कहा?

Trending news