Auraiya DM: 'बिजली बाधित की तो जमीन में गाड़ दूंगा', औरेया डीएम ने संविदा कर्मचारी को हड़काया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1616225

Auraiya DM: 'बिजली बाधित की तो जमीन में गाड़ दूंगा', औरेया डीएम ने संविदा कर्मचारी को हड़काया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Auraiya DM Viral Video: औरैया जिला अधिकारी एक बार फिर आए सुर्खियों में आ गए हैं. वह एक विद्युत संविदा कर्मी को डांटते नजर आए. जिला अधिकारी द्वारा साफ कहा गया आप लोग हड़ताल पर खूब जाइए, लेकिन व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ नहीं होगी. अगर ऐसा हुआ जमीन में गाड़ दूंगा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

औरेया डीएम ने संविदा कर्मचारी को हड़काया

औरेया: बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. ऐसे में बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर है. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने सब स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान एक संविदाकर्मी ने जिलाधिकारी से बहस की. जिस पर उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ करोगे तो करवाई की जाएगी और जमीन में गाड़ देंगे. 

क्या है पूरा मामला? 
यह वाकया तब हुआ जब जिलाधिकारी औरैया पीसी श्रीवास्तव, एसपी औरैया एवं उपजिला अधिकारी बिधूना के साथ एक विद्युत सब स्टेशन पर चेकिंग करने गए हुए थे. इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर तैनात एक संविदाकर्मी को बुलाकर जानकारी की. उन्होंने उपखंड में मौजूद बिजली कर्मचारियों का ड्यूटी रजिस्टर देखा. इसके साथ ही संविदा कर्मचारियों को सलाह दी कि बिना वजह बिजली अवरोध न की जाए. 

 ‘अगर बिजली बाधित की तो जमीन में गाड़ दूंगा’
डीएम ने कर्मचारी को समझाते हुए कहा कि आप लोगों को पहले जानकारी मिली है कि संविदा कर्मी हड़ताल पर नहीं हैं. अगर आप लोग जा भी रहे हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन व्यवस्था के साथ जाएं. इस बात को लेकर सविंदाकर्मी ने जिलाधिकारी को जवाब दिया कि ऐसा कोई आदेश नहीं है. तभी एसडीएम बिधूना लवजीत कौर ने कर्मी से पूछा कि आप किस पोस्ट पर हैं. डीएम सर हैं सीधे खड़े नहीं हो पाते हो, बात करनी नहीं आती है. इसी बीच जिला अधिकारी गुस्से में आ गए और कहा कि अगर व्यवस्था से छेड़छाड़ कि तो ठीक नहीं होगा. इसके बाद उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि ‘अगर बिजली बाधित की तो जमीन में गाड़ दूंगा’.

पहले भी चर्चा में आ चुके जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव 
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह निरीक्षण करने गए थे. जिसपर उन्होंने व्यवस्था बाधित करने पर कड़ी कारवाई की बात कही थी. हालांकि, डीएम ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से मिलकर बैठक की और उनसे शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन करने की बात कही है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब औरेया डीएम चर्चा में आए हैं. इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जिलाधिकारी एक दुकानदार को हड़काते नजर आ रहे थे. उन्होंने दुकानदार के पूरे परिवार को जेल में डालने की बात कही थी.

UP Electricity Workers Strike: ऊर्जा मंत्री के अल्टीमेटम पर कर्मचारी संघ की चेतावनी, किसी बिजलीकर्मी की नौकरी गई या गिरफ्तारी हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल

UP Electricity Workers Strike: बिजली कर्मियों को 4 घंटे का अल्टीमेटम, ऊर्जा मंत्री ने कहा- शाम 6 बजे तक काम पर नहीं लौटे तो कठोर कार्रवाई तय

 

Trending news