Aligarh News: आतंकियों से लोहा लेते हुए अलीगढ़ का लाल शहीद, 15 दिन बाद होनी थी शादी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1975354

Aligarh News: आतंकियों से लोहा लेते हुए अलीगढ़ का लाल शहीद, 15 दिन बाद होनी थी शादी

Aligarh News: जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में अलीगढ़ का 24 साल का लाल शहीद हो गया. शहीद जवान की आठ दिसंबर को मथुरा बारात जानी थी. शहीद के घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. 

Sachin

Aligarh News: जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में अलीगढ़ का लाल शहीद हो गया. 15 दिन बाद शहीद जवान की शादी होने वाली थी. बेटे के शहीद होने की खबर ने पूरे परिवार में कोहराम मचा दिया. आसपास गांव के लोग शहीद के घर पहुंच रहे हैं. 

पूरे गांव में छाया मातम 
दरअसल, अलीगढ़ के टप्‍पल थाना क्षेत्र के गोलोरा गांव के रहने वाले सचिन साल 2019 में सेना में भर्ती हुआ था. दो साल बाद साल 2021 में सचिन पैरा कमांडो हो गया. सचिन की तैनाती राजौरी में थी. गुरुवार को शहीद होने की खबर ने सबको हिला दिया. 

साल 2019 में सेना में हुआ था भर्ती 
भाजपा जिला अध्यक्ष व शहीद के चचेरे भाई लाल चौधरी ने बताया कि मेरा भतीजा आज राजौरी में शहीद हो गया है. 2019 में राजौरी राइफल में उसकी भर्ती हुई थी. सचिन का बड़ा भाई भी नेवी में सेवा दे रहा है. घर में दो बहनें हैं, दोनों पेशे से टीचर हैं. 

8 दिसंबर को होनी थी शादी 
बताया गया कि 8 दिसंबर को सचिन की शादी होनी वाली थी. सचिन का पार्थिव शरीर कल यानी शुक्रवार को घर लाया जाएगा. सचिन के शहीद होने पर गांव में शोक की लहर है. बता दें कि राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में आगरा के कैप्‍टन शुभम गुप्‍ता भी शहीद हो गए. 

दिवाली पर घर वालों से की थी बात 
शुभम ने अपने परिवार के साथ आखिरी बार दीपावली पर वीडियो कॉल से बात की थी. वीडियो काल पर उन्होंने माता-पिता और छोटे भाई समेत परिवार के सभी लोगों से बात की. अगली छुट्टियों पर घर आने का वादा किया था. शुभम छह महीने पहले गर्मियों की छुट्टियों में अपने घर आए थे. परिवार को शुभम गुप्ता के बलिदान की सूचना शाम करीब 5 बजे उनकी यूनिट के द्वारा मिली. परिवार ने शुभम की मां पुष्पा गुप्ता को सूचना कुछ देर बाद दी गई. 

Agra News: आगरा के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता आतंकी मुठभेड़ में शहीद, सिर पर सजने वाला था सेहरा

Trending news