Sitapur News: सीतापुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक अधेड़ शख्स ने आधी रात अपना ही गुप्तांग काट लिया. जिसको शिवलिंग पर चढ़ाने की चर्चा इलाके में है. हालांकि परिजनों ने इसे अफवाह बताया है.
Trending Photos
राजकुमार दीक्षित/सीतापुर: यूपी के सीतापुर में एक अधेड़ ने देर रात अचानक अपना गुप्तांग काट दिया. गुप्तांग काटकर भी अधेड़ चुपचाप बिस्तर पर लेटा था. परिजनों ने खून देखा तो उनको सुबह जानकारी हुई. आनन फानन में परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. यह पूरा मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव का है.
शिवलिंग पर गुप्तांग चढ़ाने की चर्चा
अधेड़ मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है. इलाके में चर्चा यह भी है कि अधेड़ ने अपने गुप्तांग को काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया लेकिन परिजनों का कहना है यह एक अफवाह है इस तरह की कोई बात नहीं है.
महमूदाबाद के बहरौली का मामला
महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी 50 वर्षीय बिहारी लाल शुक्रवार की रात को खाना खाने के अपने कमरे में चले गए. देर रात अचानक बिहारी लाल ने अपना गुप्तांग काट डाला. थोड़ी देर बाद परिजनों को आहत हुई तब परिजन कमरे में पहुंचे और देखा की बिहारी लाल के बिस्तर पर खून फैला हुआ है इसके बाद परिजनों के पूछने के बाद बिहारी लाल ने बताया की गुप्तांग काट दिया है.
परिजनों ने गुप्तांग काटने का किया खंडन
बताया जा रहा है कि अधेड़ मानसिक रूप से परेशान रहता था. इलाके में चर्चा यह भी है कि गुप्तांग को काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया है लेकिन यह चर्चा इलाके में तेजी से फैली है. वहीं परिजन ने बताया यह महज अफवाह है, इस तरह की कोई बात नहीं है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
Ghaziabad News: इंजीनियर की बदली चाल, साड़ी-सलवार, लिपिस्टक लगा करने लगा शृंगार, बीवी-बेटे को छोड़ा