Maharajganj News: शादी के बाद धूमधाम से आई 'डॉली की डोली', सुहागरात के ठीक पहले रफूचक्कर हो गई नईनवेली दुल्हन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2644714

Maharajganj News: शादी के बाद धूमधाम से आई 'डॉली की डोली', सुहागरात के ठीक पहले रफूचक्कर हो गई नईनवेली दुल्हन

Maharajganj Latest News: उत्तरप्रदेश के महाराजगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें साथी के साथ मनीषा मौका देखकर अपना और ननद का सारा लाखों का जेवर और नकदी लेकर भाग गई. जानिए पूरा मामला क्या है? 

 

Maharajganj News

Maharajganj News Hindi \ Amit Tripathi: उत्तरप्रदेश के महाराजगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें साल 2015 में एक फिल्म आई थी. डॉली की डोली जिसमें अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक लुटेरी दुल्हन का किरदार निभाया था ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला महाराजगंज जनपद का है. जहां एक नई नवेली दुल्हन शादी में चढ़ाया हुआ जेवर और ननद का लाखों का जेवर लेकर अपने एक साथी के साथ लेकर भाग गई है. 

मामला कहां का है?
यह पूरा मामला घुघली थाना क्षेत्र के रामपूर बाल्डीहा गांव का है. जहां एक युवक दीपक गुप्ता की शादी कोठीभार थाना क्षेत्र के रहने वाली मनीषा के साथ हुई थी. 7 फरवरी को दुल्हन ने दूल्हे के साथ सात फेरे लिए और सात जन्मों के साथ रहने के लिए कसमें भी खाई थी, लेकिन अभी 7 दिन भी नहीं बीते की दुल्हन जेवर समेत नगदी लेकर भाग गई. वहीं अब पुलिस अभी पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है. 

जानिए पूरा मामला क्या है?
युवक दीपक गुप्ता की शादी परिवार वालों ने कोठीभार थाना क्षेत्र की मनीषा के साथ तय की थी. बीते 7 फरवरी को बैंड बाजा बारात के साथ दीपक कुमार ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनीषा से शादी की थी. पीड़ित दूल्हे के हाथों की मेहंदी के रंग अभी उतरे नहीं थे, लेकिन उसका जीवन नई नवेली दुल्हन ने बेरंग कर दिया. 

दूल्हन ने लूटा लाखों का जेवर 
बीते 10 फरवरी को दूल्हा दीपक दुल्हन मनीषा की विदाई कर अपने घर ले आया और 11 फरवरी को जब परिवार के लोग घर पर मौजूद थे और रिश्तेदारों को सभी लोग खाना खिला रहे थे इस दौरान मौका पाकर लुटेरी दुल्हन शादी में चढ़ाया हुआ लाखों के जेवर और ननद का जेवर एंव नगदी लेकर फरार हो गई. जब सब लोग दुल्हन की तलाश करने लगे तो सबके होश उड़ गए क्योंकि नई नवेली दुल्हन ने अपना और अपनी ननद का लाखों का जेवर एंव नगदी लेकर फरार हो चुकी थी. पीड़ित युवक दीपक गुप्ता ने लाखों का सामान जो दुल्हन लेकर फरार हो गई थी उसको वापस मिल जाए इसको लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. 

चर्चा का विषय बना 
इस हैरान कर देने वाले मामले से जहां पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं पुलिस अभी पूरे मामले में पीड़ित दूल्हा से तहरीर लेकर लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है.

Trending news