Etah news: यूपी के एटा जिले से एक अजब गजब मामला सामने आया है. यहां एक 'आईपीएस' की ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Trending Photos
Etah News: फर्जी आईपीएस की कहानियां तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक रोचक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स अपनी शादीशुदा महिला दोस्त की मदद के लिए वर्दी बनकर आईपीएस अफसर बन गया. यही नहीं बाकायदा वर्दी पहन और गाड़ी लेकर महिला मित्र के पति के घर ललितपुर पहुंच गया. वहां उसने महिला मित्र के पति को खूब हड़काया और जेल भेजने की धमकी दे डाली.
तेवर देख डर गया महिला का पति
युवक ने खुद को आईपीएस की तरह ऐसे पेश किया कि युवक भी बेचारा तेवर देखकर घबरा गया. डांट-फटकार के बाद फर्जी आईपीएस महिला मित्र के साथ कार से वापस लौट रहा था लेकिन रास्ते में फर्जी आईपीएस का ज्यादा सयानापन उस पर भारी पड़ गया. दरअसल लौटते समय गश्त कर रही वैन ने उसकी गाड़ी को रोक लिया. फर्जी आईपीएस अफसर उसे भी तेवर दिखाने लगा.
पुलिस का टनका माथा
लेकिन नकली पुलिस अफसर की कैप और कार में अन्य सामान देखकर थानेदार का माथा ठनका और वो उसे पुलिस स्टेशन ले आया, जहां उसकी पोल खुलते देर न लगी. युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी के मुताबिक वह शौक से वर्दी पहनता था. पुलिस ने उस पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
युवक की पहचान हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला के रूप में हुई है जो ललितपुर का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक इस प्लान के पीछे युवक की पत्नी भी हाथ है. उसने अपनी सहेली के पति को धमकाने के लिए फर्जी आईपीएस बनकर अपने पति हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला को भेजा था. फर्जी आईपीएस को देखकर पुलिस को शक हुआ तो उसे लेकर पुलिस थाने आई. जहां वह गिड़गिड़ाने लगा.
यह भी पढ़ें - Wedding News: दुल्हन की विदाई के पहले पहुंचा पहला पति, सड़क पर ड्रामा, सुहागरात की हसरत लेकर बैरंग लौटा दूल्हा
यह भी पढ़ें - Jaunpur News: 36 साल से महिला बनकर रह रहा, बिंदी-चूड़ी और सिंदूर के साथ सोलह शृंगार, मृत बीवी सपने में आई तो बदली जिंदगी