Viral News: जान दांव पर लगाकर बर्फीली नदी में उतार दी थार गाड़ी, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने ठोंक दिया जुर्माना
Advertisement
trendingNow12028717

Viral News: जान दांव पर लगाकर बर्फीली नदी में उतार दी थार गाड़ी, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने ठोंक दिया जुर्माना

Thar Vehicle in Chandrabhaga River: नए साल का जश्न मनाने के लिए लाहौल स्पीति पहुंचे कुछ पर्यटकों ने ऐसी हरकत कर दी, जो उनके लिए जानलेवा हो सकती थी. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उन पर भारी जुर्माना ठोंक दिया.

Viral News: जान दांव पर लगाकर बर्फीली नदी में उतार दी थार गाड़ी, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने ठोंक दिया जुर्माना

Thar vehicle in Chandrabhaga river Lahaul Spiti: नए साल 2024 की छुट्टियां मनाने के लिए इन दिनों पहाड़ी इलाकों में सैलानियों का तांता लगा हुआ है. इस दौरान कई सैलानी एडवेंचर के नाम पर ऐसी बेवकूफी भरी हरकतें भी कर रहे हैं, जो उनकी जान ले सकते हैं. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में ऐसे ही कुछ सैलानियों ने अपनी महिंद्रा थार गाड़ी बर्फीले पानी वाली चंद्रभागा नदी में उतार दी और दूसरे किनारे पर ले गए. पर्यटकों के दूसरे ग्रुप ने उनका वीडियो बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर जुर्माना लगा दिया है.

बर्फीली नदी में उतार दी गाड़ी

रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल- स्पीति हर साल की तरह इस वक्त बर्फ की चादर से ढंकी हुई है. उसके अधिकर हिस्सों में इस वक्त माइनस डिग्री तापमान बना हुआ है. लाहौल स्पीति से गुजरने वाली चंद्रभागा नदी का पानी भी बेहद सर्द होकर बर्फीला हो चुका है. रविवार शाम को पर्यटकों के एक ग्रुप ने अपनी थार गाड़ी नदी में उतार दी. वह गाड़ी काफी देर तक बीच में चलती रही. इसके बाद वे उसे दूसरे किनारे ले गए. 

हो सकता था बड़ा हादसा

उनकी इस बेवकूफी का किसी ने वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. गनीमत रही कि उस दौरान नदी में पानी बहुत कम था, इसलिए गाड़ी हिचकोले खाने के बावजूद दूसरी ओर पहुंच गई. अगर नदी में पानी का बहाव अचानक बढ़ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता है और कई लोगों की जान जा सकती थी. 

दोषी पर लगाया जुर्माना

इस घटना के सामने आने के बाद लाहौल स्पीति पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक पर 3500 रुपये का चालान काट दिया. जिले के एसपी मयंक चौधरी ने बताया, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चंद्रभागा नदी में एक थार गाड़ी ले जाते दिखाई दी थी. इस घटना पर मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत गाड़ी नंबर के आधार पर दोषी पर जुर्माना लगाया गया है. साथ ही उस इलाके में पुलिस तैनात की गई है, जिससे दोबारा ऐसी घटना न हो. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news