ममता और केजरीवाल नहीं... ये हैं देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री; नाम जानकर लगेगा झटका!
Advertisement
trendingNow11739437

ममता और केजरीवाल नहीं... ये हैं देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री; नाम जानकर लगेगा झटका!

India Richest CM: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों के बारे में बताया गया है. अगर आपको लगता है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबसे रईस हैं तो आप गलत हैं.

फाइल फोटो

India Richest CM jaganmohan Reddy: देश में जब चुनाव होने वाला होता है, तब सभी चुनावी कैंडिडेट्स नामांकन के दौरान एक हलफनामा पेश करते हैं जिसमें उनकी कुल संपत्ति का ब्यौरा और उन पर दर्ज अपराधिक मामलों समेत अन्य जानकारियां होती हैं. इसी हलफनामे को आधार बनाकर एडीआर (ADR) ने एक रिपोर्ट तैयार की, जिसमें उसने देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री के बारे में बताया है. अगर आपको लगता है कि देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल या पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हैं तो आप पूरी तरह गलत हैं. इस लिस्ट में टॉप नंबर पर जगह बनाने वाले मुख्यमंत्री का नाम चौंकाने वाला है.

कौन CM - कितना अमीर?

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने चुनावी हलफनामे के आधार पर बताया है कि देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी हैं जिनकी कुल संपत्ति 510.38 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का नाम आता है. सीएम पेमा खांडू की कुल संपत्ति 163.5 करोड़ की है. तीसरे नंबर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आते हैं. हलफनामे के अनुसार नवीन पटनायक की कुल संपत्ति 63.87 करोड़ की है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बात करें तो इनकी कुल संपत्ति 3.44 करोड़ रुपये है. अगर आपको लगता है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोई करोड़पति हैं तो शायद आप गलत हैं क्योंकि उनकी कुल संपत्ति 15.38 लाख रुपये है.

सीएम योगी हैं इतने अमीर

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) द्वारा जारी इस लिस्ट में सीएम योगी को 1.54 करोड़ की संपत्ति के मालिक बताया गया है. जो 26वें नंबर पर आते हैं. केरल के सीएम पी विजयन की कुल संपत्ति एक करोड़ रुपये है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की संपत्ति पी विजयन के बराबर है जो 1 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news