Year 2025 Flopped Movie Lists: साल 2025 बॉलीवुड के लिए अनलकी साबित होता दिखाई दे रहा है. बॉक्स ऑफिस पर अब तक कई बड़े बजट की फिल्में और मोस्ट अवेटेड फिल्में भी रिलीज हो चुकी है. लेकिन फिल्में दर्शकों को थियेटर तक खींचने में कामयाब साबित नहीं हो रही है. जिसके वजह से अब तक की रिलीज सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है और बॉलीवुड को अभी तक उसकी पहली हिट फिल्म नहीं मिल पाई है.
Bollywood Films: साल 2025 की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए ज्यादा अच्छी नहीं हुई है. अब तक तमिल, मलयालम, को उनकी साल 2025 की पहली हिट फिल्म मिल चुकी है. लेकिन बॉलीवुड को अभी तक इस साल की पहली हिट नहीं मिल पाई है. इस साल की शुरुआत अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' से हुई थी. अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी है. लेकिन बॉलीवुड के लिए ये साल लकी साबित होता नहीं दिख रहा है. दरअसल, अब तक की रिलीज सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. आइए देखते है नीचे फिल्मों की लिस्ट-
इस साल सबसे पहले बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' रिलीज हुई थी. ये फिल्म 17 जनवरी को दर्शकों के लिए रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी नजर आई थी. आजाद फिल्म से इन दोनों ने एक्टिंग में डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. आजाद ने सात दिनों में करीब 6.77 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बता दें कि इस फिल्म की बजट 40 करोड़ रुपये था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'आजाद' के साथ 17 जनवरी को रिलीज हुई थी. 'इमरजेंसी' एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. लेकिन ये फिल्म दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये है और ये 10 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल 6.70 करोड़ रुपये ही कमा पाई.
बॉलीवुड के तीन खान में से एक आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' 7 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. ये फिल्म शुरुआत से ही दर्शकों के लिए तरस रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.
शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' थिएटर्स में 31 जनवरी को रिलीज हुई थी. इसमें शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री नजर आई थी. लेकिन इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पाई और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई. बता दें कि ये फिल्म 50 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को कई भाषाओं में रिलीज किया गया. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा धमाका करेगी. लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16 दिन में केवल 130 करोड़ रुपये ही कमाए और इसका बजट 450 करोड़ रुपये था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़