Jammu-Kashmir: तीसरी बार अमित शाह से मिले उमर, क्या जम्मू-कश्मीर को मिलेगा राज्य का दर्जा?
Advertisement
trendingNow12640991

Jammu-Kashmir: तीसरी बार अमित शाह से मिले उमर, क्या जम्मू-कश्मीर को मिलेगा राज्य का दर्जा?

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के भविष्य को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

Jammu-Kashmir: तीसरी बार अमित शाह से मिले उमर, क्या जम्मू-कश्मीर को मिलेगा राज्य का दर्जा?

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के भविष्य को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. खासतौर पर राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने, सुरक्षा व्यवस्था और शासन से जुड़े पहलुओं पर बातचीत हुई.

राज्य का दर्जा बहाली पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला?

बैठक के बाद उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने गृह मंत्री अमित शाह से जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देने, यहां की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन से जुड़े विषयों पर चर्चा की. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि इस मुद्दे पर सरकार की क्या प्रतिक्रिया रही.

इंडिया गठबंधन पर साधी चुप्पी

जब उमर अब्दुल्ला से इंडिया गठबंधन की एकता पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहते. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक की बैठक होगी तो मैं वहां अपनी बात रखूंगा. मीडिया में मेरे बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है. इसलिए मैं सार्वजनिक रूप से कुछ कहने से बच रहा हूं.

तीसरी बार गृह मंत्री से मुलाकात

उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह तीसरी बार है जब उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इससे पहले भी दोनों के बीच जम्मू-कश्मीर के हालात पर बातचीत हो चुकी है.

सुरक्षा समीक्षा बैठक में क्या हुआ था?

गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले सप्ताह दिल्ली में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की थी. जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और शीर्ष सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई थी.

'बीजेपी को रोकने के लिए बने थे साथ, बिखरना ठीक नहीं'

हाल ही में उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की एकता पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि विपक्षी दलों को जल्द ही एक बैठक कर आगे की रणनीति तय करनी होगी. उन्होंने कहा, "हम बीजेपी को रोकने के लिए एक साथ आए थे. भले ही हम पूरी तरह सफल न हुए हों, लेकिन संसद में विपक्ष की ताकत बढ़ी है. अगर हम अब बिखर गए, तो यह सही नहीं होगा. हमें मिलकर भविष्य की रणनीति पर चर्चा करनी होगी."

क्या निकलता है इस मुलाकात का नतीजा?

इस बैठक से यह साफ है कि जम्मू-कश्मीर के मसले पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच बातचीत जारी है. उमर अब्दुल्ला राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस पर केंद्र सरकार की क्या प्रतिक्रिया होगी यह अभी स्पष्ट नहीं है. साथ ही विपक्षी दलों की एकता को लेकर भी उनकी चुप्पी कई संकेत दे रही है. आने वाले दिनों में विपक्षी दलों की बैठक में उनकी भूमिका अहम हो सकती है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news