Khatu Shyam Ji video: सीकर जिले में खाटू श्याम के भक्तों का दायरा सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में बढ़ने लगा है. अब ये भक्ति सात समंदर पार तक पहुंच चुकी है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक रूसी लड़की का वीडियो जमकर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही है कि कैसे उसने सात समंदर पार से भारत आकर बाबा श्याम के दर्शन किए.
Trending Photos
Khatu Shyam Ji video: राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम के भक्तों का दायरा सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में बढ़ने लगा है. अब ये भक्ति सात समंदर पार तक पहुंच चुकी है. विदेशों से भी लोग बाबा खाटू श्याम के दर्शन के करने के लिए राजस्थान आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: सांडों के लड़ाई में गई थी शख्स की जान, कोर्ट ने सरकार और पंचायत समिति...
इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक रूसी लड़की का वीडियो जमकर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही है कि कैसे उसने सात समंदर पार से भारत आकर बाबा श्याम के दर्शन किए. रूसी लड़की ने मंदिर जाने से लेकर दर्शन करने तक के अपने अनुभव को वीडियो के जरिए साझा किया है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि koko_kkvv नाम के इंस्टाग्राम आईडी से एक रूसी इंफ्लुएंसर दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर पहुंची. वायरल वीडियो में वो लड़की बताती है कि वो एक कैब के से दिल्ली से राजस्थान के रींगस खाटू श्याम पहुंची. खाटू श्याम पहुंचने के बाद लड़की ने पहले अपने लिए एक दुपट्टा खरीदा. जिसे उसने अपने सिर पर रखा और पैदल-पैदल ही मंदिर पहुंची.
मंदिर पहुंचने के बाद कैब ड्राइवर ने भी उसके साथ मंदिर के अंदर जाने की इच्छा जताई, जिसके बाद वो कैब ड्राइवर के साथ मंदिर परिसर में गई. इस दौरान कैब ड्राइवर ने ना सिर्फ उसका वीडियो बनाया, बल्कि मंदिर में दर्शन कराने में भी उसकी मदद की. जिसके बाद कैब ड्राइवर ने उसे एक गुलाब दिया और कहा कि इसे खाटू नरेश को चढ़ाना है. वो गुलाब लेकर दर्शन के लिए लाईन में खड़ी हो गई.
लाखो लोग देख चुके हैं वीडियो
रूसी लड़की के इस वीडियो को अब तक लगभग 18 लाख से ज़्यादा लोगों देखा हैं. कोको ने इसे 6 दिन पहले अपने इंस्टाग्राम koko_kkvv पर शेयर किया था. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने न सिर्फ लड़की की तारीफ की है, बल्कि उसकी भक्ति की भी तारीफ की है.