Churu Love Story: अपनी ही बहन का पिता बना भाई! चाची दो दिल दे बैठा भतीजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2634352

Churu Love Story: अपनी ही बहन का पिता बना भाई! चाची दो दिल दे बैठा भतीजा

Churu Love Story: राजस्थान के चूरू जिले में एक 23 साल का भतीजा अपने चाची के बच्चे का बाप बना. इन दोनों की लव स्टोरी वायरल हो रही है और दोनों सुरक्षा के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे. 

Churu News

Churu Love Story: कहते हैं कि प्यार और जंग में सब जायज होता है. आपने ऐसे कई मामले देखें होंगे कि प्यार करने वाले पूरी दुनिया से बगावत पर उतर आते हैं. ऐसी कई लव स्टोरी आपने सुनी और पढ़ी होंगी. इसी के बीच राजस्थान के चूरू जिले की एक लव स्टोरी सामने आई, जिसको सुन हर कोई दंग रह गया. 

चूरू जिले में एक 23 साल का अविवाहित लड़का दो बच्चों की मां को दिल दे बैठा. इसमें हैरान कर देने वाली बात यह है कि दो बच्चों की मां मुस्कान रिश्ते में लड़के की चाची लगती है. अब चाची और भतीजा अब दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे और धमकी मिलने पर सुरक्षा के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे और गुहार लगाई. 

मिली जानकारी के अनुसार,  मुस्कान लाडनू के जावा बास की रहने वाली है, जिसने कहा कि वह 8वीं पास है और उसकी शादी साल 2018 में सेरिहा बॉस लाडनू में हुई थी. उसने अपने पति पर शराब पीकर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी 3 साल पहले 23 साल के साहिल से मुलाकात हुई. इसी के चलते दोनों में दोस्ती हुई और बातें होने लगी. 

वहीं, 9वीं पास साहिल ने बताया कि वह ड्राइविंग का काम करता है. उसका और मुस्कान का घर पास-पास है. इसी के चलते दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों 2 फरवरी को घर से भागकर चूरू आ गए. साथ ही चूरू आकर कोर्ट में लिव इन के दस्तावेज तैयार बनवा लिए. 

साहिल और मुस्कान एसपी ऑफिस पहुंचे, जिसमें मुस्कान ने बताया कि वह दो बच्चों की मां है, जिसमें एक पांच साल का बेटा और 10 महीने की बेटी है. इसके साथ ही मुस्कान ने बताया कि लड़की का असली पिता साहिल है. साहिल और मुस्कान एक-दूसरे को तीन साल से जानते हैं. इधर लगभग एक साल पहले मुस्कान के घरवालों को भी उसके और साहिल के रिश्ते में बारे में पता चल गया था. 

Trending news