Sikar News: लक्ष्मणगढ़ में पुलिस गिरफ्त में बीएसएफ जवान की हत्या का आरोपी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1444916

Sikar News: लक्ष्मणगढ़ में पुलिस गिरफ्त में बीएसएफ जवान की हत्या का आरोपी

राजस्थान में सीकर के लक्ष्मणगढ़ के रोरू छोटी गांव में बीएसएफ जवान की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है.

Sikar News: लक्ष्मणगढ़ में पुलिस गिरफ्त में बीएसएफ जवान की हत्या का आरोपी

Laxmangarh, Sikar News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ के रोरू छोटी गांव में बीएसएफ जवान की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है.

लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड ने बताया कि फरार आरोपी नरेंद्र सिंह को सरदार शहर से गिरफ्तार किया गया है. मामले के अनुसार रोरु छोटी गांव निवासी बीएसएफ जवान सुमेर सिंह छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था. इस बीच गांव में आपसी विवाद के दौरान बीएसएफ जवान सुमेर सिंह की हत्या की गई थी. 

यह भी पढे़ं- लौंग के साथ जलाएं सिर्फ एक चीज, हर परेशानी से मिलेगा छुटकारा

हत्या के मामले में रोरू छोटी गांव निवासी नरेन्द्र सिंह फरार चल रहा था. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व हेड कांस्टेबल रामदेव मावलिया, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार और कांस्टेबल अशोक कुमार की टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना के आधार पर फरार आरोपी नरेंद्र सिंह को सरदार शहर से गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

एक नजर इस खबर पर

Sikar News: रामगढ़ शेखावाटी में पेड़ से बांध कर किशोर को पीटने के आरोपी गिरफ्तार

Sikar News: सीकर के रामगढ़ शेखावाटी कस्बा में एक नाबालिग किशोर को चोरी के आरोप में पेड़ से बांध कर बेरहमी से मारपीट करने के वीडियो वायरल होने और मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार किया है.

फतेहपुर सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामगढ़ शेखावाटी कस्बा के वार्ड संख्या 30 निवासी बारह भाईयान मौहल्ला निवासी यूनुस और सलीम हैं. नाबालिग के साथ बर्बरता पर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने मामले की गम्भीरता से लेते हुए फतेहपुर पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की थी.

Trending news