Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर मिला सांप, मकड़ी और बिच्छू से भरा डब्बा, बैंकॉक से आए 2 यात्रियों को कस्टम विभाग की टीम ने दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2635924

Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर मिला सांप, मकड़ी और बिच्छू से भरा डब्बा, बैंकॉक से आए 2 यात्रियों को कस्टम विभाग की टीम ने दबोचा

Jaipur News: कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है. यात्रियों के पास से सांपों-कीड़ों से भरा डब्बा जब्त किया गया है.

Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर मिला  सांप, मकड़ी और बिच्छू से भरा डब्बा, बैंकॉक से आए 2 यात्रियों को कस्टम विभाग की टीम ने दबोचा

Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने कुछ ऐसा सामान पकड़ा, जिसे देख उनके ही होश उड़ गए  है. कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आई एक फ्लाइट में प्लास्टिक के 7 डिब्बे पकड़े हैं, जिनमें जहरीले सांप, बिच्छू और मकड़ियां थे. जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को बैंकॉक से एयर एशिया की फ्लाइट में ये डिब्बे पकड़े गए हैं. ये डब्बे कस्टम विभाग को यात्रियों के सामानों की जांच के दौरान मिले.

कस्टम अधिकारियों को जांच के दौरान दो यात्रियों पर शक हुआ. उन्होंने दोनों से पूछताछ की और बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया. हालांकि इन संदिग्ध यात्रियों ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई भी जानकारी नहीं है. उन्हें नहीं पता था कि पैकेट में क्या सामान है. कस्टम विभाग ने वन विभाग के अधिकारियों को भी इस बात की सूचना दे दी है. वन विभाग की टीम इन सभी जीवों की जांच करेगी. ऐसा शक है कि इन जहरीले जीवों की तस्करी नशे के लिए हो रही है.

बता दें कि नशा करने वाले कई लोग सांपों और जहरीले जीवों के जहर को नशीले पदार्थों की तरह उपयोग करते हैं. सांप के जहर में न्यूरोटॉक्सिन नाम का केमिकल पाया जाता है. इसे लेने के बाद नशे में होने जैसा महसूस होता है. नशे के इस रूप को ओफिडिज्म कहते हैं. सुबह 8 बजे होने वाली इस कार्रवाई के बाद विभाग की टीम जीवों की जांच कर तस्करी के वास्तविक कारणों की पता करने के लिए गहनता से जांच करेगी.

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसरों ने बताया कि एक पाउडर होता है, जो सांप के जहर से बनाया जाता है. इसे ड्रिंक्स के साथ मिलाकर पीने से नशा होता है. इस पाउडर को स्नेक बाइट पाउडर के नाम से जाना जाता है. इसमें भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल कोबरा का जहर किया जाता है. इसका नशा कुछ घंटे से लेकर पूरे दिन तक रहता है. यह इस पर निर्भर करता है कि नशे के लिए जहर की कितनी मात्रा ली गई है.

Trending news