Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले दिनों हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद ठंड का प्रभाव लगातार जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई बारिश के बाद प्रदेश में ठंड ने दोबारा अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के कई हिस्सों में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे सर्दी के प्रभाव में और वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई है.
कड़ाके की ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत
हालांकि, मौसम विभाग ने राहत भरी खबर देते हुए अगले 48 घंटों में राजस्थान में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. विभाग के अनुसार, इस अवधि के दौरान प्रदेश में शीतलहर चलने की कोई संभावना नहीं है, जिससे ठंड का असर धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है.
कौन सा शहर रहा सबसे ठंडा
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो बीते 24 घंटों के दौरान जयपुर और कोटा संभाग के कई क्षेत्रों में शीतलहर दर्ज की गई. राज्य में सबसे कम तापमान फतेहपुर में 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान कुछ इस प्रकार रहा- करौली में 3.8 डिग्री, माउंट आबू में 4 डिग्री, नागौर में 4.3 डिग्री, लूणकरणसर में 4.6 डिग्री, सिरोही में 5.3 डिग्री, दौसा और चूरू में 5.6 डिग्री, संगरिया में 5.2 डिग्री, अंताबरण में 5.7 डिग्री, वनस्थली में 6.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 6.2 डिग्री, पिलानी और चित्तौड़गढ़ में 6.4 डिग्री, सीकर और डबोक में 7 डिग्री, श्रीगंगानगर में 8.7 डिग्री, जालौर में 8.8 डिग्री, कोटा में 9.2 डिग्री और बीकानेर में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- युवक का स्टेटस देख खिंची चली आती थी लड़कियां, फिर दुल्हन बनाने का सपना दिखा...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!