Alwar News: अलवर में दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रक ने दंपति को कुचला, बहन गंभीर रूप से घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2636161

Alwar News: अलवर में दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रक ने दंपति को कुचला, बहन गंभीर रूप से घायल

Alwar News: अलवर शहर में तेज रफ्तार का कहर. ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर. भीषण भिड़ंत में पति-पत्नी की हुई मौके पर दर्दनाक मौत. बहन हुई गंभीर घायल,दोनों पैर टूटे. वैशाली नगर थाना अंतर्गत नमन होटल से पहले मन्नाका कट पर हुआ भीषण सड़क हादसा.

 

Alwar News

Rajasthan News: अलवर शहर में फिर से एक बार तेज रफ्तार के कहर ने एक घर को उजाड़ दिया. वैशाली नगर थाना अंतर्गत नमन होटल से पहले बाइक पर खड़े दंपति को ट्रक ने भीषण हादसे में कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. वही उनके साथ खड़ी उनकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई.

जानकारी के अनुसार भारी वाहनों के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हे. आज हुए भीषण हादसे में एक परिवार उजड़ गया. पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के रिश्तेदार जावेद ने बताया पालपुर हाजी का बास निवासी कासम अपनी पत्नी साहिला को लेकर सामौला चौक अलवर में गमी में जा रहा था. उनके साथ किथूर निवासी उनकी बहन जुबेदा भी साथ थी. वो किसी काम से मन्नाका कट के सामने रुक कर बाते कर रहे थे. उसी दरमियान ट्रक चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए दोनों पति-पत्नी को ट्रक से कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.

दोनों मृतकों की उम्र करीब 40 वर्ष है. वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक पति-पत्नी के छोटे-छोटे बच्चे हैं. और उनकी बहन जुबेदा के भी छोटे बच्चे हैं. ट्रक चालक मृतकों को करीब 500 मीटर से अधिक की दूरी तक घसीटते हुए ले गया. शव के चीथड़े उड़ गए. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Alwar News: पहले किया पशुओं के डॉक्टर का अपहरण, फिर गाड़ी में मारपीट कर...

Reported By- नवरतन प्रजापत

Trending news