Churu News: पिकअप और कार की भयानक टक्कर में कार के उड़े परखच्चे, सड़क पर बिखरी चीख-पुकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2635959

Churu News: पिकअप और कार की भयानक टक्कर में कार के उड़े परखच्चे, सड़क पर बिखरी चीख-पुकार

Churu News: राजलदेसर के NH-11 पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पिकअप और कार की टक्कर से एक की मौत, पांच घायल हो गए. कार में सवार सभी मेडिकल छात्र थे. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घायलों को हाई सेंटर रेफर किया गया, पुलिस जांच में जुटी.

Churu News

Rajasthan News: राजलदेसर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर परसनेऊ फांटा के पास बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार पिकअप और कार की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची राजलदेसर पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान राधेश्याम जाट (शाहपुरा निवासी) के रूप में हुई, जो पिकअप में सवार था. वहीं, कार में बैठे चारों लोग बीकानेर से जयपुर जा रहे मेडिकल छात्र थे. घायलों में नीलकंठ गुप्ता, रविंद्र, गरिमा गहलोत, ईशा गुप्ता और धनांसु शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ही वाहन तेज रफ्तार में थे, जिससे टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही राजलदेसर सरकारी अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस दुर्घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: युवक ने अचानक कमरे का गेट किया बंद, मां दरवाजे पर लगाती रही आवाज...
Reported By- नवरतन प्रजापत

Trending news