Trending Photos
Viral Hatha Yogi Mahant Ramgiri Maharaj: सिरोही के जावाल स्थित आश्रम के हठ योगी महंत रामगिरी महाराज इन दिनों काफी चर्चा में हैं. महाकुंभ मेला में एक यूट्यूबर के सवाल पर भड़कने के बाद उन्होंने चिमटे से पिटाई कर दी थी. रामगिरी महाराज पिछले 12 सालों से अपना एक हाथ ऊपर उठाए हुए हैं, जिसके पीछे उनका प्रण है कि जब तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया जाएगा और बूचड़खानों में गौ-माता का कटना बंद नहीं होगा, तब तक उनका एक हाथ ऊपर ही रहेगा. उनकी कुछ वीडियो पिछले दिनों इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफार्म पर काफी वायरल हो रही हैं.
सिरोही: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक बाबा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. ये बाबा अपना एक हाथ काफी सालों से ऊपर रखे हुए हैं. दरअसल, महाकुंभ के दौरान एक यूट्यूबर के सवाल पूछने पर बाबा उन्हें चिमटे से पिटाई कर दिया था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ. वायरल हो रहे यह बाबा राजस्थान के सिरोही जिले से हैं. जिले के जावाल स्थित आश्रम के हठ योगी महंत रामगिरी महाराज पिछले 12 सालों से अपना एक हाथ ऊपर उठाए हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया जाएगा और बूचड़खानों में गौ-माता का कटना बंद नहीं होगा, तब तक उनका एक हाथ ऊपर ही रहेगा.
सोशल मीडिया पर रामगिरी महाराज का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक यूट्यूबर को चिमटे से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. यह घटना महाकुंभ के दौरान हुई थी, जब रामगिरी महाराज कई चैनलों और पोर्टल्स को इंटरव्यू दे रहे थे. उन्होंने बताया कि वे 144 वर्ष बाद आये महाकुंभ में शामिल होने गए थे और अन्य साधु-संतों के साथ पावन महाकुंभ में शाही स्नान और योग साधना की. लेकिन कुछ यूट्यूबर्स ने उनके पास आकर अजीबोगरीब सवाल पूछकर परेशान करने लगे, जिसके कारण उन्हें चिमटे से पीटकर भगाना पड़ा.
रामगिरी महाराज पिछले 12 वर्षों से अपना एक हाथ ऊपर रखे हुए हैं, जिसके कारण उनका हाथ काला और कमजोर हो गया है. सर्दी, गर्मी, बारिश हर मौसम में उनका हाथ ऊपर ही रहता है. उन्होंने बताया कि साधु जीवन में आने के दौरान उन्होंने प्रण लिया था कि जब तक बूचड़खानों में गौ-माता का कटने का सिलसिला बंद नहीं होगा और देश हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होगा, तब तक एक हाथ ऊपर ही रहेगा. उन्होंने सरकार से मांग की है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करे और गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करे.
महंत रामगिरी महाराज ने अपने अनुयायियों से अपील की है कि वे नशामुक्त जीवन अपनाकर गौ-माता की सेवा करें और बहन-बेटियों की इज्जत के लिए हमेशा आगे खड़े रहें. उन्होंने सनातन धर्म के लिए जितना हो सके काम करने का आह्वान किया है. महंत रामगिरी महाराज ने कहा कि नशे की वजह से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं, इसलिए सभी को अफीम, शराब, सिगरेट समेत हर प्रकार के नशे से दूर रहकर सनातन धर्म के लिए काम करना चाहिए.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!