अवैध बजरी के वाहनों से परेशान सवाई माधोपुर के ग्रामीण, भाडौती मथुरा मेगा हाईवे पर लगाया जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1583576

अवैध बजरी के वाहनों से परेशान सवाई माधोपुर के ग्रामीण, भाडौती मथुरा मेगा हाईवे पर लगाया जाम

Sawai Madhopur News : मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों को रोकने के बाद भी पुलिस और प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित है. लीज धारक बनास नदी से अपने वाहनों में ओवरलोड बजरी भरकर कर धड़ल्ले से अवैध बजरी का परिवहन कर रहा है जिससे क्षेत्र की सड़के क्षतिग्रस्त हो रही है.

अवैध बजरी के वाहनों से परेशान सवाई माधोपुर के ग्रामीण, भाडौती मथुरा मेगा हाईवे पर लगाया जाम

Sawai Madhopur News : मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में बजरी के ओवरलोड वाहनों पर पुलिस और प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं करने से क्षेत्र के ग्रामीणों का गुस्सा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. 2 दिन पहले आक्रोशित ग्रामीणों ने नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला को ज्ञापन सौंपा. बजरी के ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग की, मगर ग्रामीणों के द्वारा बजरी के ओवरलोड वाहनों को रोकने के बाद भी पुलिस और प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित है. ग्रामीणों ने भाडौती मथुरा में हाईवे पर बहतेंड गांव में जाम लगा दिया हाईवे पर 20 मिनट जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई हालांकि मुसाफिरों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया.

किसान मजदूर ट्रैक्टर यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात व गुरुवार अलसुबह भाडौती मथुरा मेगा हाईवे पर बहतेंड गांव में ओवरलोड बजरी के वाहनों को रोककर पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. मगर पुलिस और प्रशासन के द्वारा मौके पर पहुंचकर ओवरलोड वाहनों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि लीज धारक के द्वारा बनास नदी में अवैध बजरी खनन किया जा रहा है. लीज धारक बनास नदी से अपने वाहनों में ओवरलोड बजरी भरकर कर धड़ल्ले से अवैध बजरी का परिवहन कर रहा है जिससे क्षेत्र की सड़के क्षतिग्रस्त हो रही है.

ग्रामीणों के द्वारा लीज धारक के ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए कहीं बार मलारना डूंगर पुलिस और प्रशासन सूचना दी मगर मलारना डूंगर पुलिस और प्रशासन के द्वारा और लोड वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों का आरोप है कि मलारना डूंगर थाना अधिकारी राजकुमार मीना के द्वारा अवैध बजरी खनन व ओवरलोड वाहनों का विरोध करने पर बजरी लीज धारक से मिलीभगत कर ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है. आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि समय रहते तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें.. 

Video Viral : जयपुर की VVIP रोड पर महिला ने उतारे सारे कपड़े, पुलिस के फूले हाथ-पांव, इसलिए उठाया ये कदम

वसुंधरा राजे का स्वागत करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्त्ता की कटी जेब, 22 हजार रु गायब

Trending news