Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में 41.50 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर क्रूड जब्त की गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश की और ट्रक के डीजल टैंक में छुपाई ब्राउन शुगर क्रूड को बरामद किया.
Trending Photos
Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में 41.50 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर क्रूड जब्त की गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश की और ट्रक के डीजल टैंक में छुपाई ब्राउन शुगर क्रूड को बरामद किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और 20 किलो 820 ग्राम अवैध ड्रग्स पकड़ा. साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया.
प्रतापगढ़ एसपी विनीत कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस को सूचित किया गया था कि ट्रक में ब्राउन शुगर छिपाकर मुंबई की तरफ भेजा रहा है. सूचना के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने टीम बनाकर नाकाबंदी की. थोड़ी देर में बताए गए ट्रक नंबर को मंदसौर की तरफ से आता देखा और पुलिस अलर्ट हो गई, जिसे रोककर जांच की गई.
पुलिस की टीम ने जैसे ही ट्रक की तलाशी ली तो उसका डीजल टैंक दो हिस्सों में बंटा दिखा. एक में डीजल भरा हुआ था, जबकि दूसरे में वेल्डिंग से गुप्त स्थान बनाकर ब्राउन शुगर छुपाकर रखी गई थी. इस हिस्से में पॉलीथीन की 14 थैलियों में कुल 20 किलो 820 ग्राम ब्राउन शुगर क्रूड था, जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई.
पुलिस ने मौके से ट्रक चालक लड्डू उर्फ घनश्याम बैरागी (34), पुष्कर लाल मीणा और पुष्कर लाल तेली (48) को तुरंत गिरफ्तार कर थाने में ले आए. तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जिले के ही निवासी हैं. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthani Bridal Look: इस वेडिंग सीजन हल्दी से लेकर शादी तक, नायरा के इन राजस्थानी लुक्स को करें रीक्रिएट
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!