Kota Fire News:कोटा कोचिंग के हॉस्टल में लगी आग,बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा छात्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2204063

Kota Fire News:कोटा कोचिंग के हॉस्टल में लगी आग,बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा छात्र

Kota Fire News:कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में एक हॉस्टल में अचानक आग लग गई.देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.हादसे के वक्त हॉस्टल में 70 कोचिंग छात्र मौजूद थे.

Kota Fire News:कोटा कोचिंग के हॉस्टल में लगी आग,बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा छात्र

Kota Fire News:कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में एक हॉस्टल में अचानक आग लग गई.देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.हादसे के वक्त हॉस्टल में 70 कोचिंग छात्र मौजूद थे.

आग लगते ही कोचिंग छात्रों में भगदड़ मच गई,जिनमे से एक छात्र अपने कमरे की खिड़की से नीचे कूद गया ,जिससे उसके पैर में फ्रेक्चर हो गया .वहीं आगजनी की सूचना मिलते ही कुन्हाड़ी थाना पुलिस और नगर निगम के CFO राकेश व्यास और दमकलें मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए.

पुलिस और फायरकर्मियों ने मिलकर हॉस्टल के सभी 70 छात्रों को सीढ़ियों के जरिए नीचे उतार लिए.इन छात्रों में से लगभग 7 छात्रों को हलका फायर बर्न हुआ है,जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए MBS अस्पताल में भेजा गया है .

कड़ी मशक्कत के बाद निगम की दमकलों ने आग पर काबू पाया.
गनीमत रही की हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नही हुई ,वहीं हॉस्टल मेआगजनी से लाखों रुपए का सामान जल कर खाक हो गया.

निगम CFO राकेश व्यास ने बताया की आदर्श हॉस्टल में संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है.हॉस्टल के अंदर ही बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया हुआ था जो की पूर्णतः अवैध है.

साथ ही हॉस्टल में किसी तरह के फायर उपकरणों की व्यवस्था नहीं थी,,यहां तक की एक भी फायर बुझाने के सिलेंडर तक नही थे.
इसी ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी,जो की ग्राउंड फ्लोर पर लगा था.घटना पर बात करते हुए सिटी एसपी अमृता दुहन ने कहा की हादसे के कारणों की जांच के लिए FSL टीम बुलाई गई है,वहीं मुकदमा दर्ज भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर का ब्यावर दौरा,आम जनों से पार्टी के पक्ष में मत डालने की अपील

 

Trending news