Trending Photos
जोधपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ रही लंपी बीमारी को महामारी घोषित करने, पशु चिकित्सालय में रिक्त पशुधन सहायक पशु चिकित्सकों के पद भरने सहित मांगों को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोधपुर में कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान विहिप कार्यकर्ता गाय के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँचे.यहां अपना विरोध दर्ज करवा राज्य सरकार के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
बड़ी संख्या में निकाली गई रैली में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता गायों के लेकर भी चल रहे थे. साथ ही कार्यकर्ता हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. कार्यकर्ताओं का आरोप है प्रदेश सरकार लंपी को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. सरकार सिर्फ सत्ता बचाने के लिए अपना काम कर रही है.
इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओ ज्ञापन सौंपकर गौशालाओं में राहत प्रदान करते के लिए अनुदान राशि जारी करने, मृत पड़े मवेशियों के लिए अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराने की राज्य सरकार से मांग की. कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान कांग्रेस प्रदेश की सरकार गौवंश में लंपी महामारी में आमजन एवं गौ रक्षकों की सहायता नहीं कर रही,जबकि प्रदेश में यह बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है. एक लाख से अधिक मवेशी शिकार हो चुके हैं.
सरकार और प्रशासन पर गंभीर नहीं होने का आरोप
जिले के कई गांवों गौशालाओं में हालत दयनीय है. प्रशासन व सरकार इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं, ना ही इस बीमारी को महामारी घोषित कर रही है, जिससे गौ रक्षकों सहित विश्व हिंदू कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. कार्यकर्ताओं ने सरकार से जल्द से जल्द इसे महामारी घोषित करने की मांग की है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि लंपी की वजह से पशुपालकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
Reporter- Bhawani bhati
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें