Mohangarh News: 2 महीने पुराने नहर में बहकर आए शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, डीएनए सैंपल लेकर किया अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2602591

Mohangarh News: 2 महीने पुराने नहर में बहकर आए शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, डीएनए सैंपल लेकर किया अंतिम संस्कार

Jaisalmer News: मोहनगढ़ नहरी इलाके में कल मंगलवार को एक और लाश नहर में मिली. शव किसी 25 से 30 साल के युवक लग रहा था. शव करीब 2 महीने पुराना होने के कारण काफी सड़ गल चुका था. सैंपल लेकर बॉडी का अंतिम संस्कार करवा दिया गया. अब शव की शिनाख्त के प्रयास जारी है.

Mohangarh News

Rajasthan News: जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी इलाके में कल मंगलवार को एक और लाश नहर में मिली. लाश सड़ी-गली अवस्था में मिली. ग्रामीणों ने लाश को देखकर मोहनगढ़ थाना पुलिस को जानकारी देकर मौके पर बुलाया. मौके पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव सड़ी गली अवस्था में होने पर उसकी पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने मेडिकल टीम को बुलाकर उसका डीएनए सैंपल लिया और मौके पर पोस्टमॉर्टम कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

मोहनगढ़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया- शव किसी 25 से 30 साल के युवक लग रहा था. शव करीब 2 महीने पुराना होने के कारण काफी सड़ गल चुका था. सैंपल लेकर बॉडी का अंतिम संस्कार करवा दिया गया. अब शव की शिनाख्त के प्रयास जारी है.

एसएचओ प्रेम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को पुलिस थाना मोहनगढ़ इलाके में 5 KNM नहर में मंजूर खान पुत्र लुकमान खान निवासी पांचू की ढाणी मोहनगढ़ के मुरब्बे के पास नहर में एक सड़ी गली अज्ञात लाश मिली. लाश काफी पुरानी होने के कारण क्षत विक्षत थी जो मॉर्च्यूरी ले जाने लायक नहीं थी. लाश का मौके पर ही पोस्टमॉर्टम कर डीएनए सैंपल लिया गया और उसका अंतिम संस्कार कराया गया.

वही सोमवार को इसी इलाके में एक युवक कि लाश मिली थी और मंगलवार को एक और लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लाश नहर की माइनर के कचरे में फंसी हुई मिली. दो दिनों में लगातार दो लाशें मिलने से लोगों में काफी दहशत है. पुलिस लाशों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- पशुपालकों के लिए खुशखबरी! मंगला पशु बीमा योजना आवेदन की बढ़ी अंतिम तिथि

Trending news