Jaisalmer News: कलेक्टर कार्यालय के आगे पटवार संघ का धरना जारी, लोगों को उठानी पड़ रही खासी दिक्कत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2604321

Jaisalmer News: कलेक्टर कार्यालय के आगे पटवार संघ का धरना जारी, लोगों को उठानी पड़ रही खासी दिक्कत

Jaisalmer News: पटवार संघ की ओर से गिरदावरी एप में आवश्यक संशोधन और अन्य मांगों को लेकर शुरू किया गया गिरदावरी कार्य का बहिष्कार जारी है. जैसलमेर कलेक्टर ऑफिस के बाहर भी पटवारियों का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को भी जारी है.

Jaisalmer News

Rajasthan News: राजस्थान पटवार संघ की ओर से गिरदावरी एप में आवश्यक संशोधन और अन्य मांगों को लेकर शुरू किया गया गिरदावरी कार्य का बहिष्कार जारी है. संघ की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अब आंदोलन तेज हो गया है. 13 जनवरी से पटवारियों ने संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

जैसलमेर कलेक्टर ऑफिस के बाहर भी पटवारियों का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को भी जारी है. जिलाध्यक्ष अशोक दान चारण के नेतृत्व में तीसरे दिन जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष पटवारियों का धरना जारी रहा. आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

धरने के दौरान पटवारियों ने घोषणा की कि 16 जनवरी से सभी पटवारी सामूहिक अवकाश पर जाएंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा 20 जनवरी को राज्यभर के सभी जिला मुख्यालयों पर पटवारियों द्वारा रैली और धरना प्रदर्शन किया जाएगा. संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज करेंगे. धरने के दौरान पटवारियों ने अपने सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप्स से भी बाहर निकलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रशासन से संवाद तभी संभव है जब उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जाए.

पटवारियों की हड़ताल के चलते नामांतरकरण, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, सीमा ज्ञान, संपर्क पोर्टल पर प्रकरण, राजस्व वसूली, पत्थरगढ़ी, नक्शा तरमीम, भूमि विभाजन, भूमि आवंटन, प्रमाण पत्रों की जांच, कृषि गणना, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि, जनसुनवाई, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अतिक्रमण निस्तारण, पेंशन प्रकरणों की जांच, खाद्य सुरक्षा आवेदन जांच एवं भौतिक सत्यापन संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Nagaur News: डीडवाना उपखंड अधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठे पटवारी

Trending news