Shardiya Navratri 2022: हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत अधिक महत्व है. 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. भजन-कीर्तन और मंत्रों के जाप से पूरा वातावरण गूंजता रहता है. 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है जो 05 अक्टूबर तक चलेगा.
Trending Photos
Shardiya Navratri 2022: इस साल 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है जो 05 अक्टूबर तक चलेगा. नवरात्रि के पहले दिन शुक्ल और ब्रह्म योग का अद्भभुत संयोग बनने के कारण, इसे बेहद खास माना जा रहा है. साथ ही नवरात्रि के इन 9 दिनों को धार्मिक दृष्टि से बेहद ही शुभ भी माना गया है. कहा जाता है नवरात्रि में जो भी भक्त साफ और पवित्र मन से मां दुर्गा की अराधना करता है, उसके जीवन और परिवार में सुख-शांति, धन और माता लक्षमी का वास होता है.
नवरात्रि के मौके पर कुछ मंत्रों के जाप की विशेषता बताई गई है. कहा जाता है कि इन मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है. मान्यता है कि सिर्फ नवरात्रि ही नहीं, बल्कि इन मंत्रों का जाप नियमित रूप से भी किया जा सकता है. इन मंत्रों का जाप करने से जीवन में आने वाले सभी दोष और बाधाएं दूर हो जाती हैं. इसी के साथ हम कुछ खास उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप मां दुर्गा से मनोवांछित मनोकामनाएं पूरी करा सकते हैं. कहा जाता है कि इन मंत्रों का जाप करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.
यह रहे मंत्र :
नवरात्रि में करें मां दुर्गा के इन मंत्रों का जाप –
1. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
2. या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
या देवी सर्वभूतेषु तुष्टिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
या देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
या देवी सर्वभूतेषु शांतिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
3. सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
4. नवार्ण मंत्र ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ का जाप अधिक से अधिक अवश्य करें.
5. पिण्डज प्रवरा चण्डकोपास्त्रुता।
प्रसीदम तनुते महिं चंद्रघण्टातिरुता।।
पिंडज प्रवररुधा चन्दकपास्कर्युत । प्रसिदं तनुते महयम चंद्रघंतेति विश्रुत।
आपको बता दें कि नवरात्रि के 9 दिन तक इन मंत्रों का जाप अवश्य करें. खास तौर पर इन मंत्रों का जाप करते वक्त ध्यान दें कि कम से कम 11 बार इसको जरूर दोहराएं.मां दुर्गा की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी
( Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE Media इनकी पुष्टि नहीं करता है. )
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर
Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद