Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2650906

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम बदल रहा है, जिसके चलते एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से कुछ जिलों में तूफानी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है. 

 

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम लगातार बदल रहा है, जिससे दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.  मौसम विभाग के अनुसार, 18 फरवरी को मौसम फिर बदलेग, जिसके चलते पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से जयपुर के साथ पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.  

मौसम विभाग के मुताबिक, 18-20 फरवरी को राजस्थान के कुछ जिलों में मौसम बदलेगा, जिसमें बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर और कोटा शामिल हैं. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की तरफ से आगे बढ़ रहा है. 

मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे में सोमवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35 डिग्री रहा. वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान संगरिया (हुनमानगढ़) में 8.5 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सोमवार को मौसम शुष्क रहा. हालांकि कुछ इलाकों के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 18 फरवरी से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांद होगी, जिससे मौसम में बदलाव होगा और एक बार फिर लोगों को सर्दी महसूस होगी. 18-20 फरवरी तक जयपुर और बीकानेर के इलाकों में कहीं कहीं बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही हवा में नमी कम रहने पर दिन और रात में पारा सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में कई इलाकों में मंगलवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 18 से 20 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी भागों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. 18 फरवरी को भरतपुर, जयपुर और बीकानेर के इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.

Trending news