Rajasthan Budget Session: किरोड़ी लाल के 'फोन टैप' मामले को विधानसभा में हंगामा, टीकाराम जूली ने मांग लिया CM का इस्तीफा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2635865

Rajasthan Budget Session: किरोड़ी लाल के 'फोन टैप' मामले को विधानसभा में हंगामा, टीकाराम जूली ने मांग लिया CM का इस्तीफा

Rajasthan Budget Session: कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने विधानसभा में अपना विरोध जताने के लिए बाएं हाथ और सिर पर काली पट्टी बांधी. वहीं सीएम  के इस्तीफे की मांग कर डाली.

Rajasthan Budget Session: किरोड़ी लाल के 'फोन टैप' मामले को विधानसभा में हंगामा, टीकाराम जूली ने मांग लिया CM का इस्तीफा

Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रश्नकाल की शुरू हुई.  तभी नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तुरंत खड़े होकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस्तीफे की मांग कर ली. जूली ने वजह बताते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग का गंभीर आरोप लगाया हैं. ये गंभीर विषय है.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार खुद सरकार के ही फोन टैप करा रही है. जूली बोले - किरोड़ीलाल बीमारी के कारण सदन से छुट्टी पर थे. कल का किरोड़ी लाल मीणा का बयान सही बीमारी बता रहा है, कि बीमारी क्या है? जूली बोले - किरोड़ी पहले भी कह चुके कि, हां जी के दरबार में ना जी का काम नहीं. मंत्री अपनी सरकार के मुखिया पर आरोप लगा रहा है कि, मेरे फोन टैप कराए जा रहे हैं. इससे बढ़कर कोई बात हो नहीं सकती.

उन्होंने कहा कि सरकार अपने ही कैबिनेट मंत्री के फोन टैप कराए और जब यह बात सामने आई तो हमने इस बात को सदन में रखा. हमने कहा कि मुख्यमंत्री इस पर जवाब दें, क्योंकि गृह मंत्री भी वही हैं. सरकार जवाब दे कि, पूरा मामला क्या है? वहीं सरकार जवाब देने में तैयार नहीं दिख रही है.

जूली बोले कि हमने कहा है कि जब तक इस बात पर गृह मंत्री और मुख्यमंत्री का जवाब नहीं आएगा, तब तक सदन नहीं चलेगा. पहले सरकार का जवाब आएगा, उसके बाद सदन चलेगा. जूली बोले - हम अपनी बात पर अडिग हैं. विरोध जारी रहेगा, चाहे कितनी भी बार सदन स्थगित हो.

Trending news