Dungarpur News: प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत मिलने वाली उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति का एसटी वर्ग के विद्यार्थियो का इंतजार खत्म हो गया है . बजट के अभाव में पिछले दो साल से लंबित छात्रवृत्ति का भुगतान अब हो सकेगा. छात्रवृति के लिए विभाग को सरकार की ओर से 24 करोड़ 48 लाख का बजट आवंटित हो गया है. जिसके बाद विभाग की ओर से विद्यार्थियो के खातो में छात्रवृत्ति ट्रान्सफर की जा रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के आदिवासी विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत मिलने वाली उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति का पिछले दो वर्षों से इंतजार कर रहे एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को अब राहत मिलने जा रही है। सरकार ने छात्रवृत्ति के भुगतान के लिए 24 करोड़ 48 लाख रुपये का बजट मंजूर कर दिया है।
दो साल से अटका था भुगतान
डूंगरपुर जिले में कॉलेज विद्यार्थियों को उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति दी जाती है, लेकिन बजट की कमी के कारण पिछले दो साल से 21,000 से अधिक एसटी विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका था। इस वजह से हजारों विद्यार्थी छात्रवृत्ति पाने के लिए विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर थे। विभाग की ओर से 27 करोड़ रुपये की मांग की गई थी, लेकिन फिलहाल 24.48 करोड़ रुपये का बजट ही स्वीकृत किया गया है।
विद्यार्थियों के खातों में ट्रांसफर हो रही छात्रवृत्ति
डूंगरपुर जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यवाहक उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि बजट मिलने के बाद छात्रवृत्ति की राशि विद्यार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जा रही है। इससे हजारों विद्यार्थियों को शिक्षा जारी रखने में बड़ी मदद मिलेगी।
जल्द मिलेगी बाकी राशि
अशोक शर्मा ने यह भी बताया कि अभी भी ढाई करोड़ रुपये की राशि लंबित है, जिसे जल्द जारी कराने की उम्मीद है। इसके बाद जिले में छात्रवृत्ति की शत-प्रतिशत पेंडेंसी खत्म हो जाएगी और सभी विद्यार्थियों को उनका हक मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें- Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर मिला सांप, मकड़ी और बिच्छू से भरा डब्बा
Reported By- अखिलेश शर्मा