Jaipur News: गर्मियों के लिए जलदाय विभाग ने बीसलपुर बांध से पेयजल सप्लाई बढ़ाने का फैसला लिया है. 1 अप्रैल से जयपुर के लिए 10 एमएलडी पेयजल सप्लाई बढाई जाएगी.
Trending Photos
Jaipur News: गर्मियों के लिए जलदाय विभाग ने बीसलपुर बांध से पेयजल सप्लाई बढ़ाने का फैसला लिया है. 1 अप्रैल से जयपुर के लिए 10 एमएलडी पेयजल सप्लाई बढाई जाएगी. गर्मियों में डिमांड को देखते हुए पीएचईडी ने यह निर्णय लिया है.इसके साथ साथ मई और जून में भी आवश्यकता अनुसार सप्लाई बढ़ाई जाएगी.
बीसलपुर को जयपुर की लाइफ लाइन कहा जाता है,क्योकि इसी बांध से राजधानी में पेयजल सप्लाई होती है. गर्मियां शुरू हो रही है,ऐसे में पानी की डिमांड भी अब बढ़ने लगी है. जिसके चलते जलदाय विभाग ने जयपुर की प्यास बुझाने की प्लानिंग कर ली है. पीएचईडी ने अप्रैल से 10 एमएलडी पेयजल सप्लाई बढाने का फैसला लिया है. अब तक जयपुर में 490 एमएलडी पेयजल सप्लाई हो रही है, लेकिन सप्लाई बढाने के बाद 500 एमएलडी पानी जयपुर तक पहुंचेगा. मई में तापमान और बढ जाएगा. ऐसे में अब 10 एमएलडी सप्लाई और बढाए जाएंगे. जून में भी आवश्यकता के अनुसार पेयजल सप्लाई बढेगी.
बीसलपुर बांध में फिलहाल 45 प्रतिशत पानी ही बचा है. जलस्तर 311.82 आरएल मीटर से नीचे चला गया है. बीसलपुर बांध से जनवरी 2025 तक का पानी बचा है. बांध जयपुर समेत चार जिलों की लाइफ लाइन कहा जाता है. बीसलपुर बांध 16 साल में 12 बार खाली रहने और 2 बार सूखने की स्थिति में रहा. बीसलपुर से रोजाना 9950 लाख लीटर पानी निकाला जा रहा है. अप्रैल से रोजाना 11,100 लाख लीटर पानी की डिमांड होगी. इसमें से 7250 लाख लीटर जयपुर को,3250 लाख लीटर अजमेर और 600 लाख लीटर पानी टोंक को सप्लाई करना पडेगा.
वर्ष कस्बे,गांव आबादी
2000 10 कस्बे,1900 गांव 40 लाख
2020 20 कस्बे,2800 गांव 90 लाख
2022 20 कस्बे,3000 गांव 10 करोड़
2024 22 कस्बे,3100 गांव 1.16 करोड़
बांध की ऊंचाई या स्टोरेज बढाए बिना जलदाय विभाग ने जेजेएम में तीनों जिलों के 3500 गांवों के 44 लाख आबादी को जोड़ने का प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है.जयपुर में पीआरएन,जगतपुरा के दूसरे फेज में करीब 5 लाख लोग जोडे जा रहे है. ऐसे में पानी की डिमांड बढ़ती जा रही है, लेकिन स्टोरेज नहीं, इसलिए गर्मियों में पानी की दिक्कत आना लाजमी है.