इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022: समिट को सफल बनाने के लिए सही निवेशकों की पहचानकर हो MoU
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1307202

इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022: समिट को सफल बनाने के लिए सही निवेशकों की पहचानकर हो MoU

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में 7 और 8 अक्टूबर को होने वाली 'इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022' को सफल बनाने के लिए अधिकारी सजग रहकर उन एमओयूज पर विशेष फोकस करें, जिनके धरातल पर उतरने की संभावना प्रबल हो.

इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022: समिट को सफल बनाने के लिए सही निवेशकों की पहचानकर हो MoU

Jaipur: उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में 7 और 8 अक्टूबर को होने वाली 'इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022' को सफल बनाने के लिए अधिकारी सजग रहकर उन एमओयूज पर विशेष फोकस करें, जिनके धरातल पर उतरने की संभावना प्रबल हो. ऐसे निवेशकों से अधिकारी व्यक्तिगत संपर्क रखते हुए उनकी हरसंभव मदद करें.

एसीएस उद्योग इन्वेस्ट राजस्थान समिट की तैयारियों और जरूरी दिशा-निर्देशों के लिए प्रदेश भर के महाप्रबंधकों और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा कर रही थीं. इस दौरान जिला स्तर की औद्योगिक संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन से लेकर स्थानीय निवेशकों के द्वारा किए जाने वाले एमओयूज पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान जिलों में उत्पादित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले उत्पादों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई.

यह भी पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव: आचार संहिता लागू, शक्ति प्रदर्शन के दौरान छात्र नेता ने हाथ काटकर चुनाव का किया विरोध

समिट प्रदेश के सर्वांगीण विकास की नई इबारत गढे़गा

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अक्टूबर में होने वाला बहुप्रतिक्षित समिट प्रदेश के सर्वांगीण विकास की नई इबारत गढे़गा. उन्होंने कहा कि 10 करोड़ रुपए से अधिक एमओयूज को राजनिवेश पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि निवेशकों को कम से कम समय में संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके.

8 अक्टूबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन 

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने समिट के दौरान होने वाले लोकार्पण और शिलान्यास होने वाले कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि समिट का हिस्सा बनने के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. उन्होंने किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अधिकारियों को समय रहते संबंधित जिलों के एसोसिएशन का पंजीकरण करवाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समिट के दूसरे दिन 8 अक्टूबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन होगा, ऐसे में कोशिश की जाए कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय एसोशिएशंस हिस्सा लें. उद्योग आयुक्त महेन्द्र कुमार पारख ने इस दौरान समिट के दौरान होने वाले सेक्टोरल सेशंस और अन्य जानकारियों से अधिकारियों को अवगत कराया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news