चौमूं में हो रही झमाझम बारिश, झरनों और एनीकट में पानी की हुई आवक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1277607

चौमूं में हो रही झमाझम बारिश, झरनों और एनीकट में पानी की हुई आवक

एनीकट के निर्माण के बाद बारिश के पानी को संरक्षित किया गया और इससे भूजल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. 

चौमूं में हो रही झमाझम बारिश, झरनों और एनीकट में पानी की हुई आवक

Chomu: बारिश के व्यर्थ बहते पानी को संरक्षित करने के लिए विधायक रामलाल शर्मा की सार्थक सोच आखिर काम आई. विधायक कोष से सामोद कस्बे में 32 लाख रुपये की लागत से एनीकट का निर्माण करवाया गया था. 

बारिश का मौसम शुरू होने के बाद अब इस एनीकट में पानी अच्छी आवक हुई है. बारिश रुकने के बाद भी एनीकट का पानी आम रास्तों में बहता हुआ नजर आता है. स्थानीय लोगों की माने तो इस एनीकट के निर्माण के बाद बारिश के पानी को संरक्षित किया गया और इससे भूजल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. 

सामोद कस्बे में लगे ट्यूबवेलों में भी जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. स्थानीय लोग इसे निकट को एक संजीवनी बूटी के रूप में देख रहे हैं. दरअसल चौमूं विधानसभा क्षेत्र डार्क जोन में होने के कारण यहां पेयजल संकट बना हुआ है, लेकिन जिस तरीके से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विधायक कोष से एनीकट का निर्माण करवाया गया, जो सार्थक सिद्ध हो रहा है. 

सामोद इलाका अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है, यहां हाथ नोदा, महार, धवली ग्राम पंचायत में अब इस तरह के एनीकेट का निर्माण करने का प्लान विधायक रामलाल शर्मा ने बनाया है. 

इस मामले को लेकर रामलाल शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में इसी तरह से बरसात के पानी को संरक्षित करने के लिए एनीकट बनाए जाएं तो शायद जल संकट से मुक्ति मिल सकती है. 

भूजल स्तर बढ़ाने के लिहाज से सरकार को इस प्रोजेक्ट पर काम करना चाहिए. पंचायत समिति सदस्य महेश यादव ने बताया कि यह निकट गांव के लिए हितकारी है. बारिश के मौसम में एनीकट पानी से भर जाता है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में Road Rage, साइड नहीं दी तो हलवाई को लाठी-डंडो और सरियों से मार डाला

उन्होंने बताया कि पहले सामोद कस्बे में पहाड़ पर राजोरा बांध के नाम से बांध बना हुआ था, लेकिन 1996 में यह बांध तेज बारिश के चलते टूट गया. उसके बाद से गांव में कोई भी जल संरक्षण करने के लिए श्रोत नहीं था, अब विधायक के प्रयासों से इस एनीकट का निर्माण करवाया गया है, जो काफी सार्थक सिद्ध हो रहा है. 

जयपुर की अन्य खबरों के यहां क्लिक करें.

Ajmer: युवती बहला-फुसलाकर ले गई बुजुर्ग महिला के गहने, पेंशन बढ़वाने का दिया झांसा

एक सोने के बिस्किट का दाम, 10 हजार, सीकर का युवक जो सोने की तस्करी में फंसा

Trending news