Rajasthan News: राजस्थान के 247 मंडियों पर हड़ताल जारी, व्यापारियों ने सरकार के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2663723

Rajasthan News: राजस्थान के 247 मंडियों पर हड़ताल जारी, व्यापारियों ने सरकार के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ

Rajasthan News: प्रदेशभर की 247 मण्डियों पर हड़ताल के चलते 5 वें दिन भी सन्नाटा पसरा रहा. मंडियां बंद होने से अब तक 7 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है. वहीं, राजस्थान खाद्य पदार्थ के व्यापारियों ने मंडियों के बाहर धरना देकर सद्बुद्धि यज्ञ कर सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की. 

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: प्रदेशभर की 247 मंडियों में पांचवें दिन भी हड़ताल जारी रही, जिससे 7 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. व्यापारियों ने मंडियों के बाहर धरना देकर सद्बुद्धि यज्ञ किया और सरकार से कृषक कल्याण फीस व कृषि मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग दोहराई. मंडियों में कारोबार ठप होने से आढ़तियों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है, जबकि किसान भी अपनी उपज बेचने में असमर्थ हैं.

व्यापारियों ने सरकार के सामने रखी ये मांगे

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि कृषक कल्याण फीस समाप्त करने, राज्य से बाहर अन्य राज्यों में कृषि मंडी शुल्क चुकाने के बाद राज्य में आने वाले कृषि जिन्सों पर पुनः कृषि मंडी शुल्क और कृषक कल्याण फीस नहीं लेने की मांग की. साथ ही मोटे अनाज (श्रीअन्न) पर आढ़त 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.25 प्रतिशत करने की मांग की. फल-सब्जी मंडी में कृषक कल्याण फीस समाप्त कर यूजर चार्ज लगाया जाए. 

व्यापार संघ सरकार के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ

व्यापार संघ के चेयरमैन गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के सभी संभागों पर विरोधस्वरूप सरकार को सद्बुद्धि आए, इसके लिए व्यापार संघ ने यज्ञ कर भगवान से प्रार्थना की. राज्य सरकार को सद्बुद्धि दें कि ये हमारी मांगें माने और मण्डियों में व्यापार सुचारू हो. व्यापारी, किसान और उपभोक्ता सभी लाभान्वित हों और मजदूरों को रोजगार मिले. मंडियों के बंद होने के कारण बाजारों में खाद्य पदार्थों की कमी महसूस की जा रही है. कोर कमेटी की मीटिंग में तय किया गया कि धरना-प्रदर्शन तेज करने का निर्णय लिया. साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाए. 

ये भी पढ़ें- सदन में भजनलाल सरकार पर बरसे टीकाराम जूली, बोले- खुद पैदा किया प्रतिरोध... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news