Rajasthan Live News: विधानसभा की कार्यवाही शुरू, अनुदान मांगों पर होगी चर्चा, बाबा श्याम का 12 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले का आगाज, बदेगला प्रदेश का मौसम...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2663883

Rajasthan Live News: विधानसभा की कार्यवाही शुरू, अनुदान मांगों पर होगी चर्चा, बाबा श्याम का 12 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले का आगाज, बदेगला प्रदेश का मौसम...

Rajasthan Live News: विधानसभा की कार्यवाही में आज अनुदान मांगों पर चर्चा है. विधायक अपने क्षेत्र की आवश्यकताओं और समस्याओं को उठाएंगे और समाधान के लिए अनुदान मांगेंगे। वहीं, बाबा श्याम का 12 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेला आज से शुरू हो रहा है! 

 

Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: विधानसभा में आज से अनुदान मांगों पर चर्चा है. जिसमें  विधायक अपने क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगें रखने का अवसर प्रदान करती है. इस दौरान, विधायक अपने क्षेत्र की विशेष आवश्यकताओं और समस्याओं को उठाएंगे और उनके समाधान के लिए अनुदान मांगेंगे. वित्त मंत्री दीया कुमारी इन मांगों पर जवाब देंगी और कई मांगों को बजट घोषणाओं में शामिल कर सकती हैं. बाबा श्याम का 12 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेला आज से शुरू होने जा रहा है. पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने गुरुवार को एक ब्रीफिंग में मेले की दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. 

28 February 2025
12:24 PM

Rajasthan Live News: खाटूश्यामजी जाने वाले पैदल पदयात्रियों के लिए सुविधा. NHAI ने पहली बार जयपुर से रींगस तक पाथवे बनाया. पहली बार 46 किमी लंबा पाथ-वे बना. 7.40 करोड़ खर्च हुए. इस रूट पर जगह-जगह पाथवे के साइनेज लगाए गए. पाथवे बनने से अब पदयात्रियों को ट्रैफिक के साथ नहीं गुजरना होगा. पाथ-वे बनने से हाईवे पर पदयात्रियों की भीड़ नहीं रहेगी. पैदल जाने वाले पदयात्री पाथवे आराम से अपनी यात्रा तय कर सकेंगे.

 

12:03 PM

Rajasthan Live News: विधानसभा की कार्यवाही शुरू

विधानसभा की कार्यवाही शुरू, डोटासरा समेत करीब 11 विधायक अनुपस्थित. छह दिन के गतिरोध के बाद आज सदन सुचारू, नेता प्रतिपक्ष और कई विधायक सदन में मौजूद. लेकिन पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सदन से गैरहाजिर, डोटासरा समेत कुछ अन्य विधायक भी आज सदन में नहीं दिखे. अशोक गहलोत, शांति धारीवाल, सचिन पायलट, राजेंद्र पारीक, श्रवण कुमार, हाकम अली, रामकेश मीणा समेत कुछ अन्य विधायक हाउस में नहीं पहुंचे. क्या अभी भी कुछ विधायकों के मन में खटास है? बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण के संबंध में  विधायक जसवंत यादव का सवाल. मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बहरोड़ बस स्टैंड बनाए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. अभी बहरोड़ में जो जमीन मिली है, उसमें कुछ मकान और मंदिर बनाया हुआ है. पूरा कब्जा नहीं मिल पाया है. स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति भी दर्ज करवाई थी. जमीन की रिपोर्ट प्राप्त होने पर बस स्टैंड बनाने की कार्रवाई की जाएगी.

10:07 AM

Rajasthan Live News: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड कक्षा 10, 12 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. छात्र अपने प्रवेश पत्र rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को अपने स्कूल से संपर्क करना होगा और अपने प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक जानकारी देनी होगी. इसके बाद, छात्र अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा में शामिल होने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं.

10:07 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर/बावडी कृषि कार्य करते भाई बहन जुलसे, भाई की मौके पर हुई मौत बहन गंभीर रूप से घायल, 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर गिरने से लगा करंट भाई की हुई मौत, खेड़ापा पुलिस पहुंची मौके पर, बावड़ी निवासी महेंद्र हरढाणी गांव में करता था काष्तकारी का काम, घायल बहन सजु को किया जिला अस्पताल रैपर, मृतक महेंद्र का बावड़ी सीएससी के मोर्चरी में रखवाया शव, हरढाणी गांव की है घटना।

08:39 AM

Rajasthan Live News: सदन में आज 

प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही।
 उपमुख्यमंत्री  डॉ पीसी बैरवा से संबंधित विभाग कृषि ,शिक्षा ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सहकारिता और UDH  से संबंधितों के सवाल-जवाब।

सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव।
 विधायक कालीचरण सराफ करेंगे ध्यानाकर्षित। करतारपुरा नाले का डिमार्केशन  कर पक्का करवाए हेतु। 
दोनों तरफ के  मकान हेतु सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर सीवरेज  लाइने डालने के संबंध में।
 UDH मंत्री का सराफ  करेंगे ध्यानाकर्षित।

 

सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव।
विधायक यूनुस खान करेंगे ध्यानाकर्षित।
 गृहमंत्री का करेंगे ध्यानाकर्षित।
 डीडवाना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल पर मूर्ति से जुड़ा मामला।
मूर्ति के लिए बने स्तंभ को तोड़ने वाले सामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में।

सदन की मेज पर रखे जाएंगे पत्रादि ।
आउटपुट - आउटकम बजट 2025- 26।
 उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रखेंगी सदन के पटल पर।

सदन में होंगे वित्तीय कार्य।
अनुपूरक अनुदान की मांगे वर्ष 2024-25 को रखा जाएगा पटल पर।
 उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रखेंगी पटल पर। राजस्थान शासन के व्यय हेतु अनुपूरक अनुदान की मांगों रखेगी पटल पर।
 मुख बन्द का प्रयोग किया जाकर मांगे होगी पारित ।

सदन में होंगे विधायी कार्य।
 राजस्थान विनियोग(सं 1) विधेयक 2025।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रखेंगी पटल पर।
वित्तीय वर्ष 2024- 25 की सेवाओं के लिए राज्य की समेकित निधि से विनियोजन करने के संबंध में।
सदन में राजस्थान विनियोग विधेयक 2025 होगा पारित।

बजट 2025 26।
बजट की दूसरी अवस्था होगी आज से शुरू।
अनुदान की मांगों पर  होगी सदन में चर्चा के बाद पारित।
जनजाति क्षेत्रीय विकास और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अनुदान की मांगे  चर्चा के बाद होगी पारित।

08:38 AM

Rajasthan Live News: सदन में आज सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव। विधायक यूनुस खान करेंगे ध्यानाकर्षित। गृहमंत्री का करेंगे ध्यानाकर्षित। डीडवाना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल पर मूर्ति से जुड़ा मामला। मूर्ति के लिए बने स्तंभ को तोड़ने वाले सामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में।

07:13 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 रीट, आज सुबह 10:00 बजे से परीक्षा का होगा आयोजन, जिला मुख्यालय पर बनाए गए 74 परीक्षा केन्द्र, 74 केन्द्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन , 22927 परीक्षार्थी लेंगे भाग, प्रशासन की ओर से की गई है पुख्ता व्यवस्था

07:12 AM

Rajasthan Live News: अजमेर बिजयनगर ब्लैकमेल काण्ड मामला, पुलिस जांच मे एक और अहम् क़ामयाबी मिली, घटना के सामने आने से फरार कैफ़े संचालक तक पहुंची पुलिस, आरोपी सांवरमल की गिरफ़्तारी के लिए टीम बंगलुरु रवाना, पिज्जा हट कैफ़े संचालक को गिरफ्तार कर लाएगी बिजयनगर, मुख्य आरोपी पूर्व पार्षद हाकम कुरैशी से रिमांड के दौरान हो रहा अनुसन्धान, कई और खुलासे होने की भी संभवाना

06:42 AM

Rajasthan Live News: खाटूश्यामजी सीकर खाटूश्यामजी का वार्षिक फाल्गुनी मेला 2025 मेला आज से होगा शुरू आज शाम पांच बजे से खुलेगा मंदिर आज दिन में बाबा श्याम का दरबार रहेगा बंद विशेष पूजा और तिलक के चलते रहेगा मन्दिर बंद शाम 5 बजे से भक्तो को होंगे बाबा श्याम के दर्शन मंदिर कमेटी मंत्री मानवेन्द्र सिंह ने दी जानकारी

Trending news