Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के कठूमर के ग्राम हनुमंता में जमीन बंटवारे को लेकर करीब 12 वर्ष पहले हुए हत्या के मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोनों पर जुर्माना भी लगाया है.
Trending Photos
Rajasthan News: अलवर अपर जिला सेशन न्यायालय कठूमर में न्यायाधीश सरिता धाकड़ ने कठूमर के ग्राम हनुमंता में घर के जमीन बंटवारे को लेकर करीब 12 वर्ष पहले हुए प्रकरण का गुरुवार को फैसला सुनाया. कोर्ट ने चाचा की हत्या के आरोपी दो भतीजों को आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई.
इस प्रकरण को लेकर रीडर महेश चंद शर्मा ने बताया कि 23 गवाह व 36 दस्तावेज प्रस्तुत किए गए. जिस के उपरांत अपने चाचा धर्म चंद शर्मा की हत्या के आरोपी भुवनेश चंद शर्मा को आजीवन कारावास व 25000 अर्थ दण्ड व उसके भाई सुरेश चंद शर्मा को आजीवन कारावास 25 हजार रुपए अर्थदंड एवं 5/27 आर्म्स एक्ट दोष सिद्ध अपराध होने पर 3 वर्ष कठोर कारावास तथा 25000 अर्थदंड से दंडित किया गया.
हैड कांस्टेबल अमी चंद ने बताया कि कठूमर थाने में 20 अक्टूबर 2013 को परिवादी दिनेश पुत्र मुलीराम निवासी हनुमंता ने रिपोर्ट पेश की. धर्मचंद अपने भाई जोरमल से बात कर रहा था. जोरमल की पत्नी रामवती आई और धर्मचंद से बंटवारे के बारे में गाली गलौज करने लगी. पीछे से साथ में आए भुवनेश, सुरेश पुत्रान जोरमल सहित करीब आधा दर्जन लोगों के हाथों में लाठी, डंडा, फरसी, पत्थर व देशी कट्टा से हमला कर दिया, जिस पर धर्म चंद की छाती में गोली पार हो गई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई व आरोपी मौके से फरार हो गए थे और धर्म चंद की मौके पर ही मौत हो गई थी.
पढ़ें अलवर की एक और अहम खबर
ट्रेलर चालक का शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा
Alwar News: राजगढ़ कस्बे में एक ट्रेलर चालक ने शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. ट्रेलर चालक ने तेज व लापरवाही चलाते हुए कस्बे के टहला बाईपास पहुंचा, जहां उसे ग्रामीणों ने रोक लिया और ट्रेलर को खड़ा करवा लिया. सूचना पर राजगढ़ थानाधिकारी राजेश मीना जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने चालक को ग्रामीणों से दस्तयाब कर ट्रेलर को जप्त कर लिया. चालक इतना नशे में था कि फाटक पर खड़ा कर करीब 15 मिनट तक सड़क को जाम कर दिया. गनीमत ये रही कि उस समय ट्रेन का आना नहीं हुआ. वहीं, दुपहिया वाहन चालकों के साथ किसी बड़ी घटना होने से बच गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्टर- स्वदेश कपिल
ये भी पढ़ें- सदन में भजनलाल सरकार पर बरसे टीकाराम जूली, बोले- खुद पैदा किया प्रतिरोध...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!