Rajasthan Crime: दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी कि गायब हो गया पति, 16 दिन पहले हुई थी शादी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2663806

Rajasthan Crime: दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी कि गायब हो गया पति, 16 दिन पहले हुई थी शादी

Rajasthan News: झुंझुनू जिले के बुहाना थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 16 दिन पहले दूल्हा बना युवक और दुल्हन के हाथ की मेहंदी छूटने से पहले लापता हो गया.

 

Symbolic Image

Rajasthan News: झुंझुनू जिले के बुहाना थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शादी के सिर्फ 16 दिन बाद नवविवाहित युवक पंकज कुमार अचानक लापता हो गया. दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी पूरी तरह नहीं छूटी थी कि पति के गायब होने से परिवार में हड़कंप मच गया. फिलहाल, बुहाना थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

नगर निगम में कार्यरत पंकज कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. 23 फरवरी की सुबह वह बिना बताए घर से निकला और तब से वापस नहीं लौटा. पंकज के बड़े भाई अमित कुमार ने बुहाना थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. जांच में सामने आया कि पंकज चिड़ावा जाने वाली बस में बैठा था, लेकिन उसके बाद से कोई सुराग नहीं मिला. बुहाना थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें क्राइम से जुड़ी की एक और अहम खबर

Chomu News: कालाडेरा में एक युवक ने की आत्महत्या
Rajasthan News:
जयपुर जिले के चौमू के कालाडेरा थाना इलाके के खन्नीपुरा गांव में गुरुवार को एक युवक ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक की पहचान खन्नीपुरा निवासी दुर्गा प्रसाद के रूप में हुई है. मृतक अपने घर पर अकेला था. मृतक के परिजन जयपुर गए हुए थे. पीछे से मृतक ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 

सूचना मिलते ही कालाडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. मृतक के शव को चौमू सरकारी उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के अनुसार आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- मिस यू मेरी जान... लिख प्रेग्नेंट नाबालिग ने मौत को लगाया गले, मां-बाप से लिया वादा 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news