Sikar News: भक्तों को एक पल के दीदार के लिये करनी होगी 37 किलोमीटर की पद यात्रा,बाबा श्याम के पदयात्रियों को तय करनी होगी लंबी दूरी, प्रशासन ने बढ़ाएं 2 ब्लॉक.
Trending Photos
Sikar News, Khatu Shyam Ji: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के 12 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले वैसे आज से शुरू हो गया है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार एक पल के दीदार के लिये 37 किलोमीटर की लंबी यात्रा करनी पड़ेगी.
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले की भव्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. बाबा श्याम का निज मंदिर दुल्हन की तरह सज कर तैयार हुआ है, जिसमें 200 बंगाली कारीगरों ने रात-दिन मेहनत करके मंदिर की सजावट को अंतिम रूप दिया है. मेले की भव्यता बढ़ाने के लिए वीर बर्बरीक की शेरों के साथ बाल लीलाओं के आकर्षक श्रृंगार के दर्शन किए जा सकेंगे. मंदिर में श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को गीता उपदेश देना, श्रीराम, सरस्वती, नीले घोड़े पर सवार वीर बर्बरीक, तीन बाण और कृष्ण संग गोपियों की मनमोहक रास लीलाओं का दृश्य देखने को मिलेगा.
आज से 12 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले का शुभारंभ हो गया है, जिसमें देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए मेले में सैलाब उमड़ेंगे. प्रशासन और श्याम मंदिर कमेटी ने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं जिससे भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेला जिला प्रशासन की निगरानी में तमाम व्यवस्थाएं श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा की गई हैं.
प्रशासन ने महाकुंभ में बढ़ती भीड़ और संभावित अव्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए रींगस से खाटूश्यामजी मंदिर तक दर्शन व्यवस्थाओं में चारण मेला मैदान में दो ब्लॉक ओर बढ़ा कर छः जिगजैग बनाए जा रहे.अब श्रद्धालुओं को रींगस से श्याम मंदिर तक लगभग 37 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी.
'
श्रद्धालु अब रींगस से खाटू धाम पहुंचने के बाद रींगस रोड़ डायवर्जन से सहायक अभियंता कार्यालय विद्युत विभाग के सामने से कैरपुरा तिराहा, चारणों की ढाणी होते हुए चारण मेला मैदान में प्रवेश करेंगे. यहां से 18 लाइनों में प्रवेश होकर तीन कतारों द्वारा छः ब्लॉकों में बने जिगजैग रास्ते से गुजरकर लखदातार मेला मैदान के 6 ब्लॉक से होकर 40 फुट चौड़े नए रास्ते से मुख्य मेला ग्राउंड 75 फुट चौड़े मुख्य मार्ग पर बनी 14 कतारों से होते हुए बाबा श्याम की चौखट पर पहुँच दर्शन कर सकेंगे.
'
प्रशासन का कहना है कि इस बार बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मार्ग में बदलाव किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हो सकें. प्रशासन ने इस बार अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त व्यवस्था की है जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.रास्ता लंबा होने से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में अधिक समय लगेगा जिससे दर्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
हालांकि प्रशासन का दावा है कि यह नई व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.खाटूधाम में हर साल लाखों श्रद्धालु लक्खी मेले में आते हैं.इस लिये दांतारामगढ़ रोड़ से आने वाले श्रद्धालुओं क रूलानिया कृषि फार्म हाउस होते हुए कुमावत कृषि फार्म हाउस पर बने जिगजैग से होकर लगदातार मेला मैदान से होते हुए दर्शन के लिए भेजा जाएगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!