Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2660114
photoDetails1rajasthan

IIFA Award 2025: राजस्थान में IIFA 2025 की धूम, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सितारों का अनोखे अंदाज में होगा स्वागत

IIFA Award 2025: पिंक सिटी में मार्च के पहले हफ्ते में सितारे जमी पर नजर आने वाले हैं. आईफा अवॉर्ड अपनी 25 एनिवर्सरी जयपुर में सेलीब्रेट करने वाला है.

आईफा अवॉर्ड के 25 साल बेमिसाल

1/5
आईफा अवॉर्ड के 25 साल बेमिसाल

आईफा अपना 25वां साल यानी सिल्वर जुबली इस बार जयपुर में मनाने जा रहा है. राजस्थान में आईफा अवॉर्ड होने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही, वहीं सितारों को भी अपनी पसंदीदा जगह जाने का फिर मैका मिल रहा है.

मार्च में आयोजित होंगे अवॉर्ड

2/5
मार्च में आयोजित होंगे अवॉर्ड

IIFA 2025 जयपुर में मार्च के पहले हफ्ते में आयोजित होने वाले हैं. ये आयोजन 8 मार्च 2025 से लेकर 9 मार्च 2025 तक चलने वाला है. वहीं सितारों का आना जाना 6 मार्च से शुरू हो जाएगा.

एयरपोर्ट पर होगा स्वागत

3/5
एयरपोर्ट पर होगा स्वागत

इस खास मौके पर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सितारों का राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया जाएगा. तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं.

जेईसीसी में आयोजित होगा अवॉर्ड शो

4/5
जेईसीसी में आयोजित होगा अवॉर्ड शो

बता दें कि आईफा अवॉर्ड 2025 जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम पर होने वाला है. सभी इस शो के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

मेन स्टेज पर दिखेगी राजस्थान की झलक

5/5
मेन स्टेज पर दिखेगी राजस्थान की झलक

अवॉर्ड शो के लिए जेईसीसी में मेन स्टेज तैयार किया जा रहा है. स्टेज को राजस्थानी थीम पर तैयार किया जा रहा है, जिसमें महलों की झलक दिखने वाली है. स्टेज की चौड़ाई 120 फीट तक होने वाली है.