चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा, 3 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1219930

चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा, 3 गिरफ्तार

डीसीपी प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि 10 अप्रैल को प्रताप नगर की हल्दीघाटी मार्ग पर स्कूटी सवार महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी.

चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा, 3 गिरफ्तार

Jaipur: चेन स्नेचिंग की वारदातों के खिलाफ जयपुर की प्रताप नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से सोने की चेन, सोने का पेंडल व दो मोबाइल बरामद किए हैं. साथ ही दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है.

डीसीपी प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि 10 अप्रैल को प्रताप नगर की हल्दीघाटी मार्ग पर स्कूटी सवार महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी. महिला की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया और मामले की जांच शुरू की. 

 Weather Today : इन 8 जिलों में होगी बारिश, 40-50 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं, कई जगह गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग का अलर्ट

जांच के दौरान पुलिस ने करीब 50 जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और काफी प्रयासों के बाद आरोपियों की पहचान की. पुलिस ने मामले में आरोपी मनीष पारीक, प्रकाश और आशु गुर्जर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया.

अनुसंधान के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी चेन और मोबाइल बरामद कर लिए. आरोपियों ने पूछताछ में दोनों अन्य वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी स्मैक का नशा करने की आदी हैं, और नशे की लत को पूरा करने के लिए चेन स्नेचिंग की वारदातों को किया करते थे. फिलहाल प्रताप नगर पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

 

 

Trending news