Airtel 5G हुआ लॉन्च, जानिए बिना सिम बदले कैसे करें अपने मोबाइल में एक्टिवेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1384267

Airtel 5G हुआ लॉन्च, जानिए बिना सिम बदले कैसे करें अपने मोबाइल में एक्टिवेट

Airtel 5G Launched: एयरटेल 5जी प्लस (Airtel 5G Plus) हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटोज को तुरंत अपलोड करने आदि के लिए सुपरफास्ट एक्सेस को और बेहतर बनाएगा.

Airtel 5G हुआ लॉन्च, जानिए बिना सिम बदले कैसे करें अपने मोबाइल में एक्टिवेट

Airtel 5G:  गुरुवार को आठ शहरों में भारतीय एयरटेल ने अपनी 5G Plus सर्विस को शुरू कर दिया है.एयरटेल कंपनी का कहना है कि यूजर्स को अब पहले के मुकाबले 20-30 गुना अधिक तेज नेटवर्क मिलेगा.

साथ ही यूजर्स को शानदार साउंड एक्सपीरिएंस के साथ जबरदस्त कॉल कनेक्ट भी मिलेगा. टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का कहना है कि यूजर्स को अपना सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं है. मौजूदा एयरटेल सिम पर ही यूजर्स को सभी 5G सर्विस मिल सकेगी. जो भी यूजर्स 5G फोन का इस्तेमाल करते हैं वह अपने मौजूदा डेटा प्लान पर हाई-स्पीड एयरटेल 5G प्लस का आनंद तब तक उठा पाएंगे, जब तक इसे और अधिक बड़े पैमाने पर रोल आउट नहीं किया जाता है.

बता दें कि एयरटेल 5जी प्लस (Airtel 5G Plus) हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटोज को तुरंत अपलोड करने आदि के लिए सुपरफास्ट एक्सेस को और बेहतर बनाएगा.

इन शहरों में शुरू हुई सेवा

एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी के कस्टमर्स फेज्ड मैनर में Airtel 5G Plus सर्विस शुरू कर दी है. समय के साथ-साथ इसमें और सुधार होगा.

भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO गोपाल विट्टल ने बताया कि हमारा Airtel 5G Plus नेटवर्क किसी भी 5G हैंडसेट पर मौजूदा Airtel सिम पर काम करेगा. ग्राहकों के बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए हमारा जुनून अब 5G के साथ है, जो पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है."

ऐसे करें 5G सर्विस एक्टिवेट

एंड्रॉयड यूजर्स सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स को ओपन करें.
इसके बाद मोबाइल नेटवर्क पर सलेक्ट करें.
यहां आपको सिम एंड सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा.
इसके बाद Preferred नेटवर्क पर 5G सलेक्ट कर लें.

टेक की ये खबरें पढ़ें और जानिए मोबाइल ट्रिक्स

इस तरीके से मम्मी-पापा नहीं पढ़ पाएंगे गर्लफ्रेंड की चैट, ऐसे रखें चैट को सुरक्षित

अब आप WhatsApp के डिलीट किए मैसेज भी पढ़ सकते हैं, जानिए ये आसान तरीका

Whatsapp यूजर्स के लिए ये नया फीचर करेगा आपकी पुरानी चैट ढूंढने में मदद

मोबाइल फोन से पता कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड, ये है सबसे आसान तरीका

Trending news