सड़क सुरक्षा माह के तहत डूंगरपुर में ताबड़तोड़ कार्रवाई, मॉडिफाइड बुलेट और पावर बाइक के खुलवाए साइलेंसर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2594806

सड़क सुरक्षा माह के तहत डूंगरपुर में ताबड़तोड़ कार्रवाई, मॉडिफाइड बुलेट और पावर बाइक के खुलवाए साइलेंसर

Dungarpur News: सड़क सुरक्षा माह के तहत डूंगरपुर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. इस दौरान मॉडिफाइड बुलेट और पावर बाइक के साइलेंसर खुलवाए गए. जानिए पूरा मामला क्या है? 

सड़क सुरक्षा माह के तहत डूंगरपुर में ताबड़तोड़ कार्रवाई, मॉडिफाइड बुलेट और पावर बाइक के खुलवाए साइलेंसर

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत कोतवाली पुलिस ने आज गुरुवार को विशेष अभियान चलाया. पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा मॉडिफाइड बुलेट और पावर बाइक के साइलेंसर खुलवाए. वहीं बाइक चालकों को नियमों की पालना करने की हिदायत दी गई. 

कोतवाली CI भगवानलाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहनधारियों में जागरूकता के साथ ही सख्ती भी बरती जा रही है. अभियान के तहत आज गुरुवार को शहर के प्रमुख चौराहे, बर्ड सेंचुरी और रिंग रोड पर मॉडिफाइड गाड़ियों पर कार्रवाई की गई.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मॉडिफाइड बाइक और बुलेट को रुकवाया.  साथ ही  तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बाइकों से साइलेंसर खुलवाए गए. पुलिस ने अलग-अलग जगहों से एक दर्जन से ज्यादा साइलेंसर खुलवाए हैं.

वहीं कार्रवाई होने पर कुछ वाहन चालक बचते हुए निकलने लगे. थानाधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की सीख दी. वही नियमों का लगातार उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जा रही है.

थानाधिकारी ने बताया कि मॉडिफाइड बाइक में तेज साइलेंसर लगाने से कई लोगों को परेशानी होती है. इसी वजह से तेज आवाज वाले साइलेंसर नहीं लगाएं. गाड़ी भी मॉडिफाइड करने से भी बचें.

बता दें कि 1 जनवरी से केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के आह्वान पर देशभर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हो गई है. 1 से 31 जनवरी तक महीनेभर सड़क सुरक्षा गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. पहले दिन जयपुर में डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने आमजन को समझाइश कर सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की. 

1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस बार 'परवाह' थीम के साथ सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. जिला स्तर पर विभिन्न स्टेक होल्डर्स विभागों द्वारा अलग-अलग जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. परिवहन विभाग अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए प्रयास करेगा. आमजन में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता लाने के प्रयास किए जाएंगे. साथ ही नियम उल्लंघनकर्ताओं पर सख्ती भी की जाएगी.

Trending news