Rajasthan Crime: बिजली विभाग के लाइनमैन ने दी जान, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2628302

Rajasthan Crime: बिजली विभाग के लाइनमैन ने दी जान, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Rajasthan Crime: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बिजली विभाग के एक लाइनमेन ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्म्हत्या कर ली. लाइनमेन की मौत के बाद उसके दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के सडा गांव में बिजली विभाग के एक लाइनमेन ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्म्हत्या कर ली. 

आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस नें मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर, लाइनमेन की मौत के बाद उसके दो बच्चो के सिर से पिता का साया उठ गया है. 

डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाने के हेड कांस्टेबल हितेंद्र सिंह ने बताया कि सडा निवासी वीरेंद्र गरासिया ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा 37 वर्षीय दक्षेश गरासिया अजमेर विद्युत वितरण निगम में लाइनमैन पद पर कार्यरत है. 

कल देर शाम को दक्षेश ने अपने घर में अचानक फांसी लगा ली. जैसे ही परिवार वालो को पता चला परिजनों ने फंदा काटकर उसे नीचे उतारा और गंभीर अवस्था में डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां देर रात को उपचार के दौरान दक्षेश की मौत हो गई. 

इधर सूचना पर पुलिस सुबह जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर लाइनमेन की मौत के बाद उसके दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. 

पढ़िए डूंगरपुर की एक और खबर 
भंवरी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट ने शुरू की पॉलीथिन मुक्त डूंगरपुर की पहल, गरीब परिवारों को दिया एक महीने का राशन

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में भंवरी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट की आज रविवार को शुरुआत हुई. ट्रस्ट के पहले दिन पॉलीथिन मुक्त डूंगरपुर की शुरुआत की गई. वहीं, कोई भी गरीब परिवार भूखा नहीं सोए इसलिए एक महीने का राशन भी दिया गया.  

महावीर इंटरनेशनल परिसर ने आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ, सलूंबर एसडीएम शांतिलाल जैन, पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक अशोक शर्मा की मौजूदगी में पॉलीथिन मुक्त डूंगरपुर के लिए कपड़े की कैरी बैग की शुरुआत की. 

कपड़े के कैरी बैग को सभी को बांटा गया और पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया. सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि समाजसेवा के लिए हर्षवर्धन जैन हमेशा से ही तत्पर रहे है. वे खुद अब तक 67 बार रक्तदान कर चुके हैं. 2 बार जिला ओर एक बार राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं. 

वहीं, जिले में सबसे पहले देहदान कर समाज सेवा के साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में भी आगे है. इस दौरान 25 गरीब परिवारों को एक महीने का राशन वितरण किया गया. हर्षवर्धन अशोक जैन ने बताया कि कोई भी गरीब परिवार भूखा नहीं रहे. इसके लिए राशन वितरण की शुरुआत की गई है.

Trending news